तो कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद है आप सभी अच्छे ही होंगे और आपका स्वागत है मेरे इस आज के Article में जिसमें हम आपको बताएंगे Jio कंपनी की Electric cycle के बारे में जो कि भारतीय बाजार में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन चुकी है इसकी Entry जल्दी ही भारत में होने वाली है इसके अंदर सबसे बेहतरीन Range और Top speed देखने को मिलेगी। Jio Company के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे ये भारत की जानी मानी Company है जिसका निर्माण मुकेश अंबानी जी ने किया है जिन्हें हर कोई जानता है।
आपके मन में इस Jio Electric cycle को लेकर बहुत सारे सवाल होंगे तो आइए हम आपको इस Article के माध्यम से इस Cycle से related सभी जानकारी देंगे जैसे कि इसकी Top speed, range और कीमत क्या है लेकिन ये सब जानने के लिए आपको ये Article अंत तक पढ़ना पड़ेगा ताकि आप सारी जानकारी पा सकें।
Jio Electric Cycle की Top Speed
Jio company ने इस Electric Cycle में काफी जबरदस्त रफ्तार प्रदान की है जिसका फायदा ये होगा कि अब आप अपने लंबे से लंबे सफर को भी कम समय में आसानी से तय कर पायेंगे। इस Electric Cycle में Jio Company ने 250 बाट का BLDC मोटर फिट किया है जिससे कि इस Cycle को बेहतर रफ्तार मिलेगी और इस Electric Cycle में आपको 50 किलोमीटर प्रति घंटा की बेहतरीन धमाकेदार रफ्तार मिलेगी ये cycle अपने top speed की वजह से लोगों के लिए काफी दिलचस्प बनती जा रही है।
क्या है Jio Electric Cycle की Range?
अगर हम इस cycle की Range की बात करें तो ये cycle अब तक की सबसे अच्छी Range प्रदान कर रही है जिससे कि आप कहीं भी किसी भी लंबे सफर में बिना किसी रुकावट और दिक्कत के जा सकते हैं, Jio Company के अनुसार आप इस Electric Cycle को Single Charge में 80 किलोमीटर से ज्यादा तक आराम से चला सकते हैं।
Jio Company ने इस Electric Cycle की range को बेहतर बनाने के लिए इसमें lithium Battery Pack का use Kiya है आप इस cycle की battery को full charge सर्फ 4 से 5 घंटे में कर सकते हैं और आराम से लंबे सफर पर बिना किसी दिक्कत और रुकावट के जा सकते हैं ये jio की Electric Cycle अन्य electric cycle के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है।
जानिए Jio Electric Cycle की कीमत
आप सभी के ही मन में Cycle की कीमत को लेकर कई सवाल आ रहे होंगे तो आइए आपको बताते हैं इस jio Electric cycle की कीमत से संबंधित जानकारी जिसे जानकर आप खुश हो जायेंगे और आपकी Tension होगी दूर जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे Jio Company बाजार में अपने हर Product को आम आदमी के बजट के अनुसार ही पेश करती है।
जिसकी वजह से Jio product भारत में सबसे ज्यादा प्रचलन में भी है और सबसे ज्यादा बिक भी रहे हैं वैसे ही बात करें हम Jio Electric cycle की तो इसकी कीमत भी Jio Company ने बहुत सोच समझकर और आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए ही रखी है बताया जा रहा है कि cycle के लॉन्च होने के बाद भारत में इस Cycle की कीमत सिर्फ 30000 रूपए रखी जायेगी जिससे कि आप इसे आसानी से खरीद पाएंगे और इस Cycle का भरपूर आनंद उठा पाएंगे।
Jio Electric Cycle कब होगी Launch?
तो आप सभी लोगों ने Jio Electric cycle से संबंधित इस Article में इतना सब जान ही लिया है तो अब आप इसकी Launching Date को जानने के लिए काफी उत्साहित और इंतजार में होंगे तो आपको बता दें jio Company के मुताबिक ये electric cycle 2025 तक भारत में लांच होगी हालांकि कोई Fixed date अभी सामने नहीं आई है लेकिन 2025 में ये भारत के बाजारों में देखने को मिलेगी। लांच होने से पहले ही ये cycle काफी popular हो चुकी है तथा हर किसी को इसके भारत में आने का इंतजार है।