वैसे तो भारतीय बाजार में कई Electric Bicycle मौजूद हैं लेकिन हम आपको हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आने वाली हीरो लेक्ट्रो H5 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताएंगे।हीरो कम्पनी फ्यूल एफिशिएंट टू व्हीलर के लिए काफी मशहूर है और साथ ही ये आने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल उन लोगों के लिए काफी यूजफुल रहेगी जो बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं।
इस Electric Bicycle में 30 किलोमीटर की शानदार रेंज,पावरफुल परफॉर्मेंस और कई फीचर्स देखने को मिलते हैं साथ ही आप इस साइकिल को EMI पर भी खरीद सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
फीचर्स
इस Electric Bicycle में एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि बैटरी लेवल, स्पीड और ट्रिप मीटर जैसी इन्फॉर्मेशन को दिखाने का काम करता है साथ ही इसमें कंफर्टेबल पैडल, किकस्टैंड और रिफ्लेक्टर भी दिया जाता है जो कि लो लाइट कंडीशन में सेफ्टी को बढ़ाता है। इस साइकिल में पैडल असिस्ट मोड से साइकिलिंग करते समय ज्यादा पावर मिलती है जो कि आपको थकान महसूस करने में मदद करती है।
डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में डिजाइन से ज्यादा प्रैक्टिकलिटी पर ध्यान दिया गया है और इसके डिजाइन को माउंटेन बाइक से प्रेणा लेकर बनाया गया है साथ ही इसमें कार्बन स्टील फ्रेम और 27.5 इंच की व्हील दिए गए हैं जो की राइड को आरामदायक बनाता है साथ ही ये साइकिल कठिन रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। इसमें क्लासिक ग्रे कलर दिया गया जो कि इसको सिंपल और स्टाइलिश लुक देता है।
टॉप स्पीड और रेंज:
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 1.56 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया हैं जिसको फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है और यह एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 30 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। साथ ही ये साइकिल 250W BLDC रियर हब मोटर से संचालित होती है और ये मोटर इतना पावर प्रदान करती है कि ये साइकिल पहाड़ी रास्तों पर भी आसानी से चढ़ाई कर सकती है। इसमें 5.8 Ah लिथियम ऑयन बैटरी पैडल असिस्ट मोड दिया गया है।
EMI प्लान
अगर आप भी इस इलैक्ट्रिक साइकिल को खरीदना चाहते हैं और आपके पास बजट कम है तो इसके लिए इसपर एक शानदार फाइनेंस प्लान भी दिया गया है जिसके अंतर्गत आपको सिर्फ 929 रूपए की महीने पर EMI देनी होगी और इसके बाद आप जीरो डाउन पेमेंट पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीद सकते हैं।
कीमत
इस साइकिल की कीमत 28,999 रूपए एक्स शोरूम पर है जो कि बहुत ही अफोर्डेबल कीमत है साथ ही जो लोग बजट फ्रेंडली साइकिल लेना चाहते हैं उनके लिए ये काफी मददगार होगी।