Warivo CRX इलेक्ट्रिक Scooter:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है साथ ही अगर आप भी निकट भविष्य में दैनिक कामकाज के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है दरअसल वरीवो मोटर इंडिया ने अपना पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया, भारतीय ग्राहकों को ये Warivo CRX स्कूटर 5 शानदार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध किया जायेगा साथ ही इस स्कूटर में बड़ी और कंफर्टेबल सीट और यूएसबी सी टाइप चार्जिंग दोनों चार्जिंग पोर्ट के साथ ही 42 लीटर का काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियां इसमें दी गई हैं। 80 हजार रुपए से कम प्राइस रेंज में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी डिमांड देखते हुए Warivo मोटर ने उत्तर और पूर्व के राज्यों के ग्राहकों को अच्छा ऑप्शन दिया है, जिसमें एडवांस सेफ्टी, इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी और हाई परफोर्मेंस का कॉम्बो मिलता है।

Warivo CRX का लुक और डिजाइन:
स्लीक डिजाइन वाले इस स्कूटर में मजबूत प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है जो कि किसी भी रोड कंडीशन में स्कूटर की सेहत का खास ख्याल रखती है, साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर, कंफर्टेबल और चौड़ी सीट, मजबूत शॉकर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन समेत कई बाहरी खूबियां हैं साथ ही इस स्कूटर को हर उम्र वर्ग के लोगों के साथ ही महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स:
इस स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस, टाइप सी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और 150 किलोग्राम की हाई लोडिंग कैपेसिटी शामिल है साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 2 राइडिंग मोड, ईको और पॉवर में आता है, दूसरी और इसमें सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस वॉटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ बैटरी दी गई है जिससे ये स्कूटर ओवरहीटिंग से बचा हुआ रहता है, वहीं स्कूटर की सेफ्टी के लिए इसे UL 2271 स्टैंडर्ड का सर्टिफिकेट मिला है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 से 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Warivo CRX के कलर ऑप्शंस:
इस इलेक्ट्रिक कार को 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें पॉपी रेड, विंटर व्हाइट, ल्यूक्स ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू और रेवेन ब्लैक शामिल है साथ ही आपको बता दें कि Warivo CRX कंपनी का पहला हाई स्पीड स्कूटर है और इससे पहले लो स्पीड स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की काफी अच्छी प्रेजेंस है।

Warivo CRX की बैटरी, रेंज और स्पीड:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3kWh की बैटरी लगी हुई है, जो कि फुल चार्ज में ईको मोड में 85 से 90 किलोमीटर तक की और पॉवर मोड में 70 से 75 किलोमीटर तक की टू रेंज देने में सक्षम है, इस स्कूटर में एडवांस वॉटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ बैटरी लगी है, जो टेंपरेचर सेंसर्स और सशक्त बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ इस स्कूटर को ओबरहीटिंग से बचाता है, इसके साथ ही क्लाईमाकूल टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि लंबी राइड के दौरान बैटरी सही से काम कर।

Warivo CRX की कीमत:
इसकी कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की मार्केट में 79,999 रूपए एक्स शोरूम पर कीमत है।

Also read : मार्केट में आ गया नया Electric Scooter, जिसमे मिलेगी 30 फीसदी एक्स्ट्रा बैटरी पैक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *