Hero का ये Electric scooter सिंगल चार्ज पर देगा 110 KM की रेंज और 82 KM/H की रफ्तार, कीमत मात्र कितनी

Durga Pratap
5 Min Read

तो कैसे हैं आप सब लोग मुझे उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे और आज हम इस आर्टिकल में हम आपको Hero Vida के Electric Scooter के बारे में बताएंगे इस Electric Scooter की भारत के बाजार में काफी ज्यादा मांग है। आप सभी जानते ही होंगे कि हीरो कंपनी के सभी वाहन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं और हीरो कंपनी भारत की बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है और ये two-wheeler निर्माता कंपनी है आप लोग जानते ही होंगे इसके प्रोडक्ट भारत के बाजार में काफी ज्यादा बिकते हैं और काफी ज्यादा प्रचलन में रहते हैं और लोगों को काफी पसंद आते हैं।

Hero company के जिस Scooter के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसका नाम है Hero Vida V1 Electric scooter तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में जानकारी इसकी कीमत, इसके शानदार Features और Range के बारे में सारी जानकारी।

Hero Company के Electric Scooter के features

इस Scooter में आपको बहुत ही खास और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आपको audo meter, Speedo meter, trip meter, Digital Meter, LED headlight, Touch screen display, Alloy wheels, Tubeless tier, Fast charging, Port Bluetooth navigation, telescope suspension और boot space जैसे कई आधुनिक और शानदार features dekhne को मिलेंगे जो कि इस Hero Vida V1 Electric scooter को बहुत ही धमाकेदार बनायेंगे इन आधुनिक features के साथ आपको इस scooter को चलाने में काफी मजा आयेगा और आपके लिए आरामदायक रहेगा।

क्या है इस Hero Vida V1 Electric scooter की Top speed:-

इस Scooter की टॉप स्पीड 80 KM प्रति घंटा है जो कि पेट्रोल Scooter को पीछे छोड़ देता है और Electric Scooter के माध्यम से आप अपने लंबे से लंबे सफर को भी कम समय में आसानी से तय कर सकते हैं। इस hero Vida V1 Electric scooter में हीरो कंपनी ने 250 वाट की BLDC motor को फिट किया है और ये मोटर भारत की सबसे पावरफुल मोटर है। इस स्कूटर की रफ्तार का आप सभी अच्छे से आनंद उठा पाएंगे।

जानिए Hero Vida V1 Electric scooter की Range

अगर हम इस Hero Company के Electric scooter की बात करें तो इस स्कूटर में काफी शानदार रेंज दी गई है जिससे कि आप सिर्फ सिंगल चार्ज में कहीं भी लंबे सफर पर बिना किसी रुकावट के और बिना दिक्कत के जा सकते हैं। Hero company के अनुसार आपको इस स्कूटर में 110 KM की बेहतरीन रेंज मिलने वाली है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बेहतर बनाने के लिए इसमें Lithium Iron Battery Pack का उसे किया है आप इस Electric scooter की बैटरी को 5 से 6 घंटे में पूरा charge कर सकते हैं और एक खास बात ये है कि हीरो कंपनी इस electric स्कूटर की बैटरी पर आपको 3 साल की वारंटी दे रही है ये बहुत ही खुशी की बात है स्कूटर के शौकीन लोगों के लिए।

क्या है इस hero Vida V1 Electric scooter का price?

आप सभी के मन में इस Scooter की कीमत को लेकर सवाल होंगे तो आइए आपको बताते हैं इस hero company के electric scooter की कीमत से related जानकारी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Hero Company अपने हर वाहन को आम आदमी के बजट के अनुसार ही पेश करती है जिसकी ही वजह से hero company भारत में काफी ज्यादा प्रचलन में है और सबसे ज्यादा वाहन इसके बिकते हैं Hero company बहुत सोच समझकर वाहन की कीमत रखती है जिससे कि आम आदमी भी इसका आनंद उठा पाए।

इस Hero Vida V1 Electric scooter की कीमत भारत के बाजार में सिर्फ 1लाख 15 हजार रूपए रखी है और बहुत ही खास बात है ये है कि आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं जिससे ये आपके लिए काफी किफायती और मददगार रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *