Suzuki Access 125 स्कूटर टेस्टिंग के दौरान दिया दिखाई, जल्दी ही होगी इसकी मार्केट में एंट्री:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर खरीदने की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है साथ ही अगर आप भी निकट भविष्य में नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल दिग्गज टू व्हीलर निर्माता सुजुकी भारत में अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्सेस 125 को अपडेट करने की जा रही है, न्यूज वेबसाइट में छपी एक खबर के मुताबिक नई सुजुकी एक्सेस 125 को अगले साल 2025 में आने की उम्मीद है, आपको बता दें कि एक बार फिर अपडेटेड सुजुकी एक्सेस को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है तो आइए आपको बताते हैं स्कूटर में मिलने वाले फिटर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

पहले के मुताबिक शार्प होगा Suzuki Access स्कूटर का लुक:
अगली एक्सेस 125 में नए डिजाइन का हेडलैंप मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक शार्प दिखता है, हालांकि फ्रंट एप्रेन और फेंडर मिलता जुलता ही नजर आता है। इस स्कूटर में पीछे की सिंगल पीस ग्रैब रेल और लंबी सीट भी ज्यादा अलग नहीं है, कंपनी इसमें हजार्ड लैंप सहित नए फीचर्स भी जोड़ सकती है।
दोपहिया वाहन में नया रियर मडगार्ड और हीट शेल्डेड एक्जॉस्ट सिस्टम पेश किए जाने के साथ फ्लोरबोर्ड, अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट व्हील का आकार बढ़ाया जा सकता है।

Maruti Suzuki Access स्कूटर का पॉवरट्रेन:
आपको बता दें कि मौजूदा समय में यह स्कूटर ड्रम, डिस्क, स्पेशल एडिशन और राइडकनेक्ट वेरिएंट में बेचा जाता है, वहीं अगर पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 124cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का उपयोग जारी रहेगा। बता दें कि स्कूटर का इंजन 6750rpm पर 8.7bhp और 5500rpm पर 10Nm का टॉर्क टॉर्क देने में सक्षम है, आपको बता दें कि स्कूटर के इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है वहीं सस्पेंशन हार्डवेयर संभवत: टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और सिंगल रियर स्प्रिंग सेटअप के साथ बना रहेगा।

Maruti Suzuki Access 125
नया मॉडल:

भारतीय स्कूटर बाजार में धूम मचाने वाला सुजुकी एक्सेस 125 का नया मॉडल हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, अब लगता है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने की तैयारी में है, नए स्पाई शॉट्स से इस स्कूटी के कई डिजाइन बदलावों का पता चला है, ये नए मॉडल पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ आता है।

Maruti Suzuki Access की कीमत:
आपको बता दें कि सुजुकी एक्सेस 125 में पहले से ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और लगेज हुक सहित फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है हालांकि वेरिएंट के आधार पर अलॉय व्हील्स और सीट का रंग अलग अलग होगा, वर्तमान में इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए 82,300 रूपए जबकि टॉप रेंज टॉपिंग ट्रिम 93,000 रुपए तक जाती है इस आधार पर नए Maruti Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत 82,000 रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

Also read : Maruti Suzuki की न्यू जेन Dzire 4 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *