Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया 25,000 रुपए का डिस्काउंट, जानें कीमत:

Durga Pratap
5 Min Read

त्यौहारी सीजन में हर तरफ सेल और डिस्काउंट्स का धमाका चल रहा है, स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी हो या वाशिंग मशीन, कार हो या मोटरसाइकिल, इस वक्त हर तरह के प्रोडक्ट्स पर छूट और ऑफर्स की भरमार है साथ ही अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी त्यौहारों में भारी छूट की घोषणा कर दी है, अगर आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इससे बढ़िया मौका आपको शायद ही मिले, ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 हजार रुपए तक सस्ते में बेच रही है साथ ही ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है।
ओला इलेक्ट्रिक ने त्यौहारी सीजन पर सबसे बड़ी ओला सीजन सेल की घोषणा की है, कंपनी ने इसे BOSS सेल के नाम से प्रोमोट किया है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर भारी छूट का लाभ उठाया जा सकता है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक हैंडल से कम्पनी ने इससे संबंधित एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसके अनुसार OLA S1 स्कूटर मात्र रुपए 49,999 की शुरुआती कीमत में खरीदे जा सकते हैं।

क्या है OLA का ऑफर:
इस वक्त पूरे देश में नवरात्रि का पर्व चल रहा है जिसमें कंपनी ने यह बड़ा धमाका किया है, सीईओ भावेश अग्रवाल के मुताबिक यह ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, यानी ओला का 75 हजार रुपए की कीमत का स्कूटर अब केवल 50 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है हालांकि सबसे बड़ी छूट कंपनी ने OLA S1 X पर दी है साथ ही इसको अब केवल 49,999 में खरीदा जा सकता है।
Ola S1 Pro पर कंपनी 20 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है, आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 1,14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, वहीं S1 Air पर भी कंपनी ने एक ऑफर दिया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब 1,00,499 रुपए में खरीदा जा सकता है जो कि इसकी शुरुआती कीमत है, कम्पनी इस पर 7000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

कंपनी की सेल्स में भारी गिरावट:
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की सितंबर की सेल्स में भारी गिरावट दर्ज की है, Ola S1X पर यह बड़ा डिस्काउंट फेस्टिवल सीजन में सेल्स को बढ़ाने का उपाय हो सकता है, ओला ने सितंबर 2024 में साल की सबसे कम बिक्री दर्ज की है जो केवल 23,965 यूनिट्स रहीं इसके साथ ही सितंबर में कंपनी का मार्केट शेयर 49% से गिरकर 27% पर आ गया।

इन्होंने ने भी शुरू किए ऑफर:
दूसरी टू व्हीलर और कार निर्माताकंपनियों ने भी फेस्टिव ऑफर शुरू कर दिए हैं, टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है, इस ई स्कूटर की शुरुआती कीमत 90 हजार रुपए है साथ ही कंपनी इस पर 30 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है वहीं कार निर्माता कम्पनी टाटा पॉपुलर एसयूवी सफारी पर 50 हजार रुपए से 1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, होंडा भी कारों पर लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

बैंको ने भी कसी असर:
इस फेस्टिव सीजन में बैंकों ने भी कमर कस ली है कई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कई तरह के छूट दे रहे हैं।
ICICI बैंक:
यह बैंक टॉप मोबाइल ब्रांड पर कई तरह की छूट दे रहा है, यह छूट ऑनलाइन खरीदारी पर है साथ ही ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे मिंत्रा आदि से खरीदारी पर यह बैंक 10 फीसदी तक की छूट दे रही है।
SBI बैंक:
यह बैंक भी ग्राहकों के लिए कई तरह ऑफर लेकर आया है, एप्पल फोन खरीदने पर 10 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है, इसके अलावा Haier Bosch, HP, LG आदि कंपनियों के प्रोडक्ट खरीदने पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Also read : Ola Electric Scooter से बार-बार परेशान होने पर एक युवक ने शोरूम में लगा दी आग, जानें क्या है मामला:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *