बेहद कम कीमत में लांच हुआ नया Electric Scooter, जो देगा 80 KM की रेंज

Durga Pratap
3 Min Read

अगर आप भी एक नया Electric Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो भारत के बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है जिसका नाम है Zelio X Men और इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको यहां इस स्कूटर की कीमत, इसके वेरिएंट और ड्राइविंग रेंज के बारे में सभी जानकारी देंगे।

Zelio Ebikes ने इस स्कूटर के अभी तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं और यह स्कूटर व्हाइट, ब्लैक और सी ग्रीन कलर वेरिएंट में बाजार में आया है और इसके सभी वेरिएंट में कंपनी ने 60/72V BLDC मोटर भी दी है और ये स्कूटर काफी लाइटवेट है इसका वजन सिर्फ 80 किलोग्राम है लेकिन वहीं ये स्कूटर ये 180kg तक का भार आसानी से उठा सकता है। आइए अब आपको बताते हैं इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Zelio Ebikes फीचर्स

इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म और रियर ड्रम ब्रेक भी दिए जाते हैं साथ ही इसमें पार्किंग स्विच, यूएसबी चार्जर, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल डिस्प्ले, रिवर्स गियर और हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं।

Zelio Ebikes रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी दी गई है जिसको चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है और चार्ज होने के बाद ये 55 से 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।
इसके दूसरे वेरिएंट में 72/32AH लेड-एसिड बैटरी दी गई है इसको चार्ज होने में 7 से 9 घंटे का समय लगता है और ये चार्ज होने के बाद 70km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इस स्कूटर के टॉप मॉडल में 60V/32AH लिथियम ऑयन बैटरी दी जाती है जिसको फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और ये एक बार फुल चार्ज होने पर 80 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की नहीं होगी जरूरत

इस स्कूटर की स्पीड थोड़ी की कम होती है इसलिए कंपनी इसको लॉ स्पीड स्कूटर के नाम से भी बेचती है और इस कम स्पीड के स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है आप इसको खरीदकर बिना किसी कागजी झंझट के आराम से चला सकते हैं।

Zelio Ebikes ने शुरू किया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

कंपनी ने ये लाइन अप स्कूल स्टूडेंट और कॉलेज स्टूडेंट के लिए बनाया है साथ ही वो लोग जिन्हें लाइट, स्टाइलिश और कंफर्टेबल ट्रांसपोर्ट चाहिए होता है उनके लिए भी इसे डिजाइन किया है है और हाल की में कंपनी ने अभी लाडवा, हिसार और हरियाणा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोला है।

Zelio Ebikes कीमत

इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64 हजार 543 रूपए है और इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 87 हजार 573 रूपए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *