इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्वदेशी कम्पनी iVoomi ने इंडियन मार्केट में एक और ईवी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने iVoomi S1 lite को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है, फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है, सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर पहले से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल है लेकिन अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट पेश किया है और इस वेरिएंट में ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज दी जायेगी साथ ही इस नए वाले स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है।
iVoomi S1 lite के फीचर्स:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ERW 1 ग्रेड चेसी पर तैयार किया गया है ताकि स्टेबिलिटी अच्छी रहे साथ में इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है ताकि खराब रास्तों पर अच्छे से गाड़ी चल सके, स्कूटर में 18 लीटर का बूट स्पेस दिया दिया गया है और इस स्कूटर में 12 और 10 इंच के व्हील्स का ऑप्शन भी मिलता है।
इसके अलावा इसमें 5V, 1A का यूएसबी पोर्ट मिलता है साथ ही एलईडी डिस्पले स्पीडोमीटर इसमें दिया गया है, इस स्कूटर में जो बैटरी दी गई है वो IP67 से लैस है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 53kmph है जो शहर में राइड करने के लिए बेहतरीन है। ये स्कूटर 4999 रुपए में ऑप्शनल स्मार्ट फीचर अपग्रेड भी ऑफर करता है जैसे कि डिस्टेंस टू एंप्टी इंडिकेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और राइडर प्रोटेक्शन के लिए इसमें 7 लेवल सिक्योरिटी फीचर भी दिए गए हैं।
iVoomi S1 lite Range:
ये स्कूटर आपको लाइटवेट चार्जर और IP67 वॉटर रेसिस्टेंस बैटरी के साथ मिलेगा, रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन में आने वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 53kmph है, ड्राइविंग रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 180 किलोमीटर तक की रेंज देगा।
iVoomi S1 lite में मिलती है 5000 रुपए की एक्स्ट्रा एक्सेसरीज:
कंपनी ने बताया कि जिन लोगों को टेक्नोलॉजी से ज्यादा लगाव है वो 5000 रुपए की अतिरिक्त कीमत के साथ स्मार्ट फीचर के साथ स्कूटर को अपग्रेड करा सकते हैं, इसमें आपको डिस्टेंस टू एंप्टी इंडिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल और एसएमएस अलर्ट्स मिलते हैं।
iVoomi S1 lite की कीमत:
कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 84999 रुपए है, कंपनी का दावा है कि इसमें इंडस्ट्री फर्स्ट इनोवेशन किए गए हैं, सिटी में चलाने के लिए अगर बेहतरीन स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ये सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देने का दावा करता है।
कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान में कम्पनी के कई डीलर्स हैं जहां से इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
Also read : iVOOMi ने लॉन्च किया नया S1 Lite variant, किमत है 84,999 रुपये