पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा किफायती माना जा रहा है जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है इस वजह से बाजार में कई नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आने लगे हैं जिसकी वजह से बाजार काफी बड़ा हो गया है लेकिन एक तरफ जहां नए मॉडल खूब बिक रहे हैं तो वहीं पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी डिमांड काफी बढ़ गई है, ऐसे में कम कीमत में ग्राहकों को बढ़िया मॉडल मिल जाता है इतना ही नहीं बल्कि आपको emi का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। लेकिन कई बार लोग पुराने स्कूटर खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें बाद में पछताना पड़ता है और उनके पैसों का भी नुकसान होता है यानि की एक तरह से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनके द्वारा आप एक बेहतर सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाएंगे।
सर्विस हिस्ट्री चेक करें:
सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले उसकी सर्विस रिकॉर्ड जरूर चेक करें क्योंकि इससे आपको उस स्कूटर के बारे में काफी जानकारी पता चल जायेगी जी कि आपके लिए मददगार होगी।
राइड अवश्य लें:
जिस भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपने पसंद किया है उसे थोड़ा चलाकर जरूर देखें इसके आपको आइडिया लग जायेगा कि स्कूटर कैसा है, स्कूटर चलाकर उसका पिकअप, गियर शिफ्टिंग, एक्सीलेरेटर का पता लगाया जा सकता है कि इनमें कोई खराबी तो नहीं है साथ ही ब्रेकिंग और सस्पेंशन में कोई दिक्कत होगी तो वो भी आपको पता लग जायेगी।
इंश्योरेंस के पेपर्स देखें:
पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर्स जरूर देखें कई बार इंश्योरेंस खत्म हो जाता है और लोग कराते भी नहीं हैं साथ ही इंश्योरेंस के पेपर्स आपके नाम से ट्रांसफर हो जाएं ये भी सुनिश्चित करा लें।
NOC लेना ना भूलें:
स्कूटर के मालिक से उसकी NOC अवश्य लें साथ ध्यान रखें कि स्कूटर पर कोई लोन तो नहीं चल रहा अगर स्कूटर को लोन लेकर खरीदा गया है तो आपको उस व्यक्ति से नो ऑब्जेक्शन का सर्टिफिकेट लेना जरूरी है।
मैकेनिक को भी दिखाएं:
अगर आपके लिए संभव हो तो डील करने से पहले अपने किसी जानकर या मैकेनिक को भी पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखा दें क्योंकि मैकेनिक चेक करके आपको बता देगा कि इसे खरीदें या नहीं।
चार्जिंग व्यवस्था देखें:
पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले उसकी चर्जिंग की उचित व्यवस्था होना बहुत जरूरी है वैसे देश में एथर और ओला जैसी कंपनियां सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग की पेशकश करती हैं। पुराने स्कूटर में सबसे पहले आप उसकी बैटरी लाइफ देखें साथ ही एक बार स्कूटर को चार्ज करके भी देखें जिससे आपको स्कूटर के चार्जिंग व्यवस्था का अंदाज हो जायेगा।
स्कूटर की रेंज चेक करें:
स्कूटर को लेने से पहले देखें कि आपको डेली के हिसाब से इसको कितना चलाना है, ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बुद्धिमानी होगी जो कि जरूरत की दूरी को आसानी से कवर कर सके और कभी जरूरत पड़ जाने पर थोड़ा बहुत बैक अप भी बना रहे जैसे कि यदि आपकी काम पर जाने और वापस आने की दैनिक यात्रा 40 किलोमीटर है तो एक स्कूटर जिसकी वास्तविक रेंज 60 से 70 किलोमीटर है वो आपके किया पर्याप्त से अधिक है।
बचत का आंकलन करें:
पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के पीछे आपकी प्राथमिकता प्रेरणा पैसा बचाना है तो ये देखने के लिए मोटा हिसाब लगाना भी जरूरी है कि इसको वसूलने के लिए कितना समय लगेगा क्योंकी अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो ये ईंधन खर्च तो बचाएगा लेकिन पुराना पेट्रोल संचालित स्कूटर की तुलना में इसका शुरूआती खरीद मूल्य बहुत ज्यादा होगा ऐसे में इस बार का आंकलन करें कि आपके आई कौन सा ऑप्शन बेहतर हो सकता है।
Also read ; बेहद कम कीमत में लांच हुआ नया Electric Scooter, जो देगा 80 KM की रेंज