अमेजन के ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्रेट फेस्टिवल ऑफ इंडिया सेल चल रही है, कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर भी शानदार छूट मिल रही है, इन्हें 50% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है और इस बार कुछ ऐसे मॉडल पेश किए गए हैं जिसमें कई स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं और ये सभी मॉडल आसान ईएमआई में भी उपलब्ध हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऐसा व्हीकल है जो बैटरी से चलता है और ये स्कूटर न केवल इस्तेमाल करने में आसान है बल्कि इसे चलाने में लागत भी कम लगती है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल से चलती है साथ ही इसमें हाई स्पीड और बेहतर टॉर्क जनरेट करने की क्षमता दी गई है जिससे यह शहरों के लिए सही रहेगी, इसके अलावा ये स्कूटर कम प्रदूषण फैलाते हैं जो एनवायरोमेंट के लिए सही रहेंगे, इनमें जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिवर्स मोड्स जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।
Green Invicta Electric Scooter for adults Commuter:
ये Green Invicta Electric Scooter ट्रैवलिंग को आसान बनाता है, इसे चलाने के लिए कोई RTO रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है जिससे कि ये नए राइडर्स के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है साथ ही एक बार चार्ज में ये स्कूटर 60 किमी की रेंज दे सकता है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी/घंटा है।
EOX E2 Electric Scooter for adults:
ये एक नॉन आरटीओ इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी रेंज 60 से 80 किमी है, ये स्कूटर लंबी यात्रा के लिए सही रहेगा साथ ही इसकी 32AH 60V एलईडी एसिड बैटरी बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है, इस स्कूटर में वॉटरपप्रूफ मोटर दिया गया है जो अलग अलग मौसम को देखते हुए बनाया गया है, इसके ट्यूबलेस टायर बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं वहीं रिवर्स मोड की सुविधा पार्किंग में मदद करती है साथ ही ग्रेट इंडियन सेल में मिलने वाला ये स्कूटर स्मार्ट और ईको-फ्रेंडली ऑप्शन है।
VIDA V1 Plus powered by Hero Motocorp:
5 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 80 किमी/घंटा है जो इस शहर के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाता है साथ ही इसका स्टाइलिश ब्लैक डिजाइन देखने में भी काफी अच्छा लग रहा है और Amazon Great Indian Sale में इसे एक्स शोरूम पर बुक किया जा सकता है और ये स्कूटर एफिशियंसी और स्पीड में भी बढ़िया साबित होता है।
इसमें डिजिटल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माई बाइक, जियो फेंस, रिमोट ईमोबाईलाइजेशन जैसे आदि फीचर्स दिए गए हैं।
KOMAKI X5 Electric Scooter:
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स का एक फुल पैकेज है, एक बार चार्ज करने पर यह 100 किमी की दूरी तय कर सकता है, KOMAKI इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। Amazon Sale 2024 में इसे लिस्ट किया गया है और इसमें अल्ट्रा ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और इसमें तीन व्हील्स दिए गए हैं, इसके आगे के पहिए में फ्रंट डिस्क ब्रेक मौजूद है साथ ही इसमें 3 गियर मोड हैं जिससे इसे चलाना आसान हो जाता है।
e-Sprinto Roamy LA Electric Scooter:
इस स्कूटर की बैटरी क्षमता 30AH, 60 है जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक जा सकती है, e-Sprinto Electric Scooter में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है, यह व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, Amazon Big Sale में इसे कई कलर्स में लिस्ट किया गया है लेकिन इसका ब्लैक डिजाइन देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
Also read : Tata ki Electric Car में आग लगने के कारण, जलने से बार-बार बचा एक शख्स: