इन दिनों देश में लगातार पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए कई सारी कंपनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है हाल ही में टू व्हीलर निर्माता कंपनी ग्रिव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपना नया ईवी स्कूटर Nexus EV लॉन्च किया है।
ये नया Electric Scooter एम्पीयर नेक्सस ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई-मोबिलिटी खंड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पेश किया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रूपए हैं और वहीं इस सेगमेंट में पहले से कोई भी स्टेबलीस्टड प्लेयर भी उपलब्ध नहीं था और इस का फायदा कई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां उठा रही हैं।
क्या हैं Nexus Electric Scooter के स्पेसिफिकेशन?
बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में तो इसकी टॉप स्पीड 93 kmph हैं और साथ ही इसके सिटी मोड में 63 kmph की स्पीड भी मिलती है और साथ ही इको मोड में 42 kmph की हाई स्पीड दी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kwh की LFP बैटरी पैक भी दिया जाता है और इसमें मिड माउंटेन परमानेंट मोटर भी दी गई है जो कि 3.3 kw और 4 kw की पॉवर उत्पन्न करती है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में फोर राइड के भी विकल्प देखने को मिलते हैं और इसमें आपको पॉवर, लिम्प होम राइडिंग, इको और सिटी के भी ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
कितनी है Nexus Electric Scooter की कीमत?
अगर बात किसी भी स्कूटर,बाइक और कार के बारे में हो तो सबसे पहले दिमाग में बात उसकी कीमत को लेकर आती है तो आपके भी दिमाग में इस कार की कीमत को लेकर सवाल जरूर आया हाई तो आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत के बारे में तो इस Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रूपए है और साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल चेन्नई में 11 टच प्वाइंट पर मौजूद है और आपको बता दें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मेड इन इंडिया स्कूटर है और ये स्कूटर बेहद ही शानदार और धमाकेदार साबित होता है।