Toyota Glanza का सिग्नेचर एडिशन पहुंचा डीलर्स के पास, जानें इसके शानदार फीचर्स:

Durga Pratap
3 Min Read

मारुति सुजुकी की तरह टोयोटा ने भी अपने कई सारे मॉडल की सेल्स में इजाफा करने के लिए सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया है, इसमें उसकी ग्लैंजा, हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर शामिल है, टोयोटा के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार ग्लैंजा है, ऐसे में अब इसका सिग्नेचर एडिशन डीलरशिप पर पहुंच गया है, कंपनी ने इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें डुअल टोन एक्सटीरियर कलर, नई इंटीरियर थीम और बेहतर इक्यूपमेंट के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

Toyota Glanza Signature Edition का लुक:
टोयोटा ग्लैंजा के सिग्नेचर एडिशन में ग्रिल के ऊपर फ्रंट बंपर के टॉप एलिमेंट को पेंट कर लुक बदला गया है, साथ ही सिंगल टोन अलॉय व्हील और ORVM पर ब्लैक फिनिश मिलता है, गाड़ी में A पिलर से शुरू होने वाले फ्रंट क्वार्टर पैनल पर सिग्नेचर एडिशन डिकल्स दिया गया, इसके केबिन में ऑरेंज कलर थीम के साथ डैशबोर्ड और गियर सिलेक्टर, डोर के पैड और सीट अपहोलस्ट्री पर ऑरेंज लेदरेट कंटेंट और स्टीयरिंग व्हील पर डुअल टोन लेदरेट कवर मिलता है, सबसे खास इसके अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसको एकदम अलग लुक देते हैं।

Toyota Glanza Signature Edition का परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए हैं, इसके इंजन पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट ऑप्शन के साथ ऑप्शन पेश किया गया है, इसको 5 स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है जो कि 89bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है, दूसरी ओर सीएनजी मोड में केवल मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा इंजन 76bhp की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है, ग्लैंजा के 1.2 लीटर पेट्रोल/मैनुअल एमएमटी वेरिएंट का माइलेज 22.3kmpl है वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल+ सीएनजी मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 30.61km/kg है।

Toyota Glanza Signature Edition के फीचर्स:
ग्लैंजा में एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप, ट्विन एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, वाइड ट्रैपेजॉइडल लोअर ग्रिल, स्लीक और डायनेमिक R17 अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप दिया है साथ ही इसमें टोयोटा का सिग्नेचर फ्रंट फेसिया और एडवांस टेक फीचर्स को जोड़ा गया है इसके सीएनजी वेरिएंट में भी इसी तरह के फीचर्स मिलते है, भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला बलेनो के साथ टाटा अल्ट्रॉज और हुंडई i20 से होता है।

Toyota Glanza Signature Edition के वेरिएंट्स:
इसके वेरिएंट्स की बात करें तो इसे केवल दो वेरिएंट्स G और V में उतारा जाएगा, G वेरिएंट बलेनो Zeta पर बेस्ड होगा, वहीं V वेरिएंट Baleno के टॉप मॉडल Alpha पर बेस्ड होगा साथ ही इसमें सारे इंजन गियरबॉक्स के कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे, ऑफर में टोयोटा Glanza के चार वर्जन G, G CVT, V और V CVT में मौजूद होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *