वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस साल के त्यौहारी सीजन के लिए अपने कई मॉडल पर आकर्षक छूट दे रही है, इन मॉडल्स में अर्बन क्रूज़र हाइडर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, हिलक्स, ग्लैंजा और जल्दी ही लॉन्च की गई टैसर एमपीवी भी शामिल है। टोयोटा कंपनी अब अपना स्टॉक खत्म करने के लिए गाड़ियों पर बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें आप लोगों को 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जायेगा, अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पूरे 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जायेगा लेकिन सबसे खास बात ये है कि इन्वेंट्री के आधार पर डीलर्स इससे भी ज्यादा डिस्काउंट आपको दे सकते हैं और इस ऑफरोड एसयूवी पर 1 महीने का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है लेकिन ये वेटिंग पीरियड कार और वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग है।
Toyota Glaza:
कंपनी अपनी इस कार पर पूरे 68,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और इस कार की कीमत 6.39 लाख रुपए से 9.69 लाख तक होती है। इस कार में हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट, टोयोटा आई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग्स जैसे शानदार फीचर दिए जाते हैं।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 88.5bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये इंजन 5 स्पीड एमएमटी आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
Toyota Urban Cruiser Taisor:
टोयोटा कंपनी अपनी इस टर्बो पेट्रोल इंजन वाले महंगे मॉडल लगभग 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और टोयोटा की ये गाड़ी 7.74 लाख रुपए से शुरू होकर 13.04 लाख रुपए तक की होती है। इस कार में एलईडी लाइट्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉज, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और हेडअप डिसप्ले जैसी फीचर्स दिए जाते हैं।
इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाता है जो कि 89bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी मौजूद है जो कि 99bhp की पॉवर और 148Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Toyota Hilux:
ऑफ रोडिंग के लिए पॉपुलर टोयोटा की हिलक्स पर लगभग 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है साथ ही कुछ डीलर्स तो इससे भी ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं, इस गाड़ी को एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपए से लेकर 37.90 लाख रुपए तक की होती है। इस कार में 8 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट ऑडियो, स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन, प्रीमियम लेदर सीट्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स इसमें दिए जाते हैं।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 204bhp की पॉवर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder:
इस कार पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपए से शुरू होकर 20.19 लाख रुपए तक की होती है। इस कार में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,वायरलेस चार्जर, पैमोर्मिक सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबिएंट इंटीरियर लाइटिंग जैसे फीचर्स इसमें दिए जाते हैं।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जाता है साथ ही ये हाई स्पीड के लिए 103bhp की पॉवर जनरेट करता है।
Toyota Fortuner:
इस कार पर कंपनी 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर रही है और इसकी कीमत 33.43 लाख रुपए से होकर 51.44 लाख रुपए तक की है। इस कार में 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, किक टू ओपन पॉवर्ड टेलगेट, डुअल जोन एसी, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें एक 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 166PS की पॉवर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दी जाती है वहीं इसमें दूसरा 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है जो कि 204PS की पॉवर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Also read : Toyota Corolla Cross SUV: इस कार का डिजाइन लोगों को कर रहा है अपनी ओर आकर्षित, जानें क्या है खास: