सनरूफ वाली कार के होते हैं ये कुछ नुकसान, जानें उनके बारे में:

Durga Pratap
5 Min Read

सनरूफ कार में एक पॉपुलर फीचर है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को ज्यादा सुखद और मजेदार बना सकता है, नेचुरल लाइट्स और ताजी हवा को अंदर आने देकर यह केबिन को ज्यादा खुला और हवादार बनाता है, सनरूफ वाली कारें निश्चित रूप से सड़क पर आकर्षण का केंद्र होती है, हालांकि सनरूफ के कुछ भी नुकसान भी हैं जिन पर ग्राहकों को विचार करना चाहिए, आपने आज तक सनरूफ के बारे में तो बहुत सुना होगा आज हम आपको इसके कुछ नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे और सनरूफ वाली कारें खरीदने से पहले सोचेंगे।

1.सनरूफ लीकेज:
सनरूफ का पहला घाटा यह है कि बारिश के मौसम में सनरूफ से पानी अंदर आ जाता है ऐसा होने के पीछे का कारण रबर सील कट जाना हो सकता है, कुछ समय पहले एक आदमी वाटरफॉल के नीचे गया था जैसी ही वो शख्स वाटरफॉल के नीचे कार लेकर पहुंचा था तो पानी रूफ पर पड़ने की जगह सनरूफ से लीक होकर केबिन में गिरने लगा था, स्टैंडर्ड मॉडल को छोड़ सनरूफ वाले मॉडल के लिए पहले ही ज्यादा पैसे खर्च किए और अगर ऐसा हुआ तो फिर से रिपेयरिंग पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है जिसकी वजह से जेब पर बोझ बढ़ सकता है।

2.इलेक्ट्रिकल इशू:
एंजॉय करने के लिए सनरूफ का ग्लास खोला और फिर सोचिए कि अगर ग्लास बंद नहीं हुआ तो आप क्या करेंगे, कई बार इलेक्ट्रिकल इशू के कारण इस तरह की दिक्कत आ सकती है, मोटर खराब होने की वजह से इस तरह की परेशानी आप लोगों को हो सकती है, अगर ऐसा हुआ तो मैकेनिक से कार को ठीक करवाने का खर्च भी आपको जेब से देना होगा।

3.माइलेज पर पड़ेगा बुरा असर:
काफी ड्राइवर कार के सनरूफ को खोलकर गाड़ी चालान पसंद करते हैं इस वजह से कार की माइलेज प्रभावित होती है, सनरूफ खोलकर कार चलाने पर एसी को अधिक काम करना होता है इस वजह से ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है, ऐसे में कार की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है और माइलेज कम हो जाती है।

4.सनरूफ ग्लास टूट सकता है:
सनरूफ के लिए हैवी ड्यूटी ग्लास लगाया जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ग्लास टूट नहीं सकता, अगर सनरूफ का ग्लास हल्का सा भी टूटा हुआ है तो तुरंत ग्लास को बदलवा लीजिए, नहीं तो ड्राइविंग के वक्त ग्लास पूरा टूटकर आप लोगों पर गिर सकता है।
सनरूफ ग्लास टूटने के कई कारण हो सकते हैं सड़क हादसा होना या कोई भरी चीज सनरूफ पर गिर जाना, जैसे कि आपने कार को ऐसी जगह पार्क किया जहां पेड़ था, अगर पेड़ टूटकर कार के रूफ पर गिरा तो सनरूफ का ग्लास टूट सकता है।

5.रखरखाव की समस्या:
कार में अगर सनरूफ है तो उसका सही ढंग से रखरखाव करना पड़ता है अगर आप समय समय पर सनरूफ पर ध्यान नहीं देंगे तो इससे सनरूफ की क्षमता कम हो सकती है, सही रखरखाव न होने पर बारिश के मौसम में लीकेज होने लगती है, बारिश का पानी कार के केबिन में आने लगता है और बारिश आने पर कार की छत पर आवाज भी ज्यादा आती है।

6.एसी को करना पड़ता है ज्यादा काम:
गर्मी के मौसम में सनरूफ अंदर बैठे लोगों के लिए परेशानी पैदा करता है, सनरूफ से सीधी तेज धूप अंदर केबिन में आती है, इससे कार के अंदर गर्मी का स्तर बढ़ जाता है, इस वजह से कार के एसी को केबिन ठंडा रखने के लिए ज्यादा काम करना पड़ता है, कार के एसी पर अधिक प्रेशर पड़ता है इस वजह से एसी कई बार जल्दी खराब हो जाता है।

7.सेफ्टी का नहीं रखते ध्यान:
अक्सर देखा गया है कि सनरूफ वाली कारों में लोग सेफ्टी का ध्यान नहीं रखते हैं, लोग सनरूफ का गलत इस्तेमाल करते हैं इस वजह से कई बार लाेगों की जान खतरे में पड़ जाती है, सड़क पर कार चलाते वक्त अगर कोई सनरूफ से बाहर निकलता है तो इससे ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और इससे भयंकर हादसा हो सकता है।

Also read : रिविल हुई Fourth Generation Kia Carnival Limousine, इनोवा हाईक्रॉस को देगी टक्कर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *