भारतीय बाजार में अपनी किफायती दामों की वजह से टाटा की कारों की काफी लोकप्रियता देखी जाती है, टाटा की सभी कारें किफायती दाम के साथ-साथ कई सुविधाओं के साथ पेश की जाती है साथ ही उनमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाता है। ऐसे में भारतीय बाजार में टाटा की Tata Punch SUV काफी धमाल मचा रही है, 2024 की पहली छमाही का बिक्री डाटा जारी कर दिया गया है, बिक्री रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा पंच एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई हैं और ये कार लोअर मिडिल क्लास से लेकर हर तरह की कार बायर्स की फेवरेट बनी हुई हैं।
Tata Punch की कितनी यूनिट बिकी:
आप लोगों को बता दें कि टाटा पंच ने मात्र 34 महीने में 4 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है यानी कि 3 साल से भी कम समय में इस कार की 4 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा बिक्री ने एक शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है। इस कार को अक्टूबर 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में लॉन्च किया गया था, सिर्फ 10 महीने की अवधि में यानि अगस्त 2022 में tata punch 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छूने वाली पहली एसयूवी बन गई थी उसके बाद अगली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का सफर सिर्फ 9 महीने में यानि मई 2023 तक हुआ इसके बाद अगले सात महीने यानि कि दिसंबर 2023 तक इस कार की कुल 3 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी और उसके बाद अगले सात महीने यानि कि जुलाई 2024 तक इस कार ने 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।
Tata Punch बनी देश की नंबर वन कार:
बीते चार महीनों में टाटा पंच 3 बार देश की नंबर वन कार रही है साथ ही ये अपनी ऊंची हाइट, ड्राइविंग की दमदार पोजिशन और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक आकर्षक और बोल्ड एसयूवी है जो कि बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीयरेंस देती है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च से पहले ही टाटा पंच को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दे दी थी, इस कार की सबसे खास बात ये है कि कम्पनी ने सबसे पहले इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था साथ ही अब इस कार की इतनी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसको सीएनजी ऑप्शन में भी पेश कर दिया, और इसकी इलेक्ट्रिक डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया।
Tata Punch के शानदार फीचर्स:
इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर, आईएस ओफिक्स, चाइल्ड सीट माउंट, एबीएस, ईबीडी और टीपीएमएस के साथ एयरबैग भी दिए जाते हैं।
Tata Punch का दमदार इंजन:
इस कार में आपको तीन इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें एक 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाता है जो कि 6000rpm पर 86PS की पॉवर और 3300rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5 स्पीड AMT का भी ऑप्शन दिया जाता है। ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.97kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82kmpl तक का माइलेज देती है। दूसरा इसमें सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिलता है और तीसरा वैरिएंट इलेक्ट्रिक एसयूवी में 25kWH से लेकर 35kWh का बैटरी पैक दिया जाता है, इसकी अधिकतम रेंज 415 किलोमीटर तक की होती है।
कीमत:
इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.13 लाख रुपए से लेकर 10.20 लाख रुपए तक की होती है, इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.23 लाख रुपए से लेकर 9.85 लाख रुपए तक की होती है और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 15.49 लाख रुपए तक की होती है।
Also read : Tata ने लॉन्च की बेहतरीन EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 585 किमी, जानें कितनी है कीमत