पिछले कई सालों से भारतीय खरीदारों के बीच एसयूवी सेगमेंट की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, ये इस बात से स्पष्ट है कि 2024 की पहली छमाही में भारत में कुल वाहन बिक्री में अकेले एसयूवी सेगमेंट की 52% हिस्सेदारी थी, इस बिक्री के मद्देनजर प्रमुख कार निर्माता टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले पंच का एक अघतन संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, साथ ही आपको बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है टेस्टिंग के दौरान लीक हुई स्पाई शॉट्स से इस आने वाली एसयूवी के कई बेहतरीन फीचर्स का पता चलता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस टाटा पंच फेसलिफ्ट को अगले साल 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
Tata Punch facelift के शानदार फीचर्स:
इस कार में 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा शामिल हो सकता है, साथ ही इसमें वायरल्स एंड्रॉयड कनेक्टिविटी ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ साथ वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।
Tata Punch facelift में होंगे ये बदलाव:
हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स में कई बाहरी बदलाव दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक नया ग्रिल, अपडेटेड हैडलाइट्स और नए अलॉय व्हील डिजाइन दिए गए हैं डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील अपने मूल डिजाइन को बरकरार रखते हैं लेकिन फेसलिफ्ट में पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलने की उम्मीद है।
Tata Punch facelift का डिजाइन:
इस कार में नई ग्रिल और अपडेटेड हेडलाइट्स की सुविधा दी जायेगी, वहीं साइड प्रोफाइल में नए एल्यूमिनियम व्हील दिए जायेंगे, लेकिन रियर लाइट में केवल न्यूनतम बदलाव की उम्मीद है साथ ही लीक हुए अपडेट से पुष्टि होती है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अधिक प्रीमियम सुविधाओं के लिए ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए फेसलिफ्ट में चुनिंदा ऑप्शन पर सनरूफ पर भी दिया जायेगा, ये फीचर नए एडवेंचर एस और एडवेंचर+ एस वेरिएंट पर उपलब्ध होगा।
Tata Punch facelift का इंजन और परफॉर्मेंस:
इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि हाई स्पीड के लिए 86PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही इसको 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट का बजार में मुकाबला Hyundai Exter, Citroen C3 और Nisaan Magnite से होगा।
Tata Punch facelift की कीमत:
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए तक की होगी।
Also read : Tata Punch का सूपड़ा साफ करने आ रही है Nissan की ये शानदार SUV, इस दिन होने जा रही है लांच