टाटा मोटर्स ने बीते मंगलवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा Nexon के सीएनजी मॉडल को लॉन्च कर दिया है, ये कार पहले 2024 भारत मोबिलिटी में शोकेस की गई थी साथ ही ये पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी थी, टाटा मोटर्स ने Nexon CNG को कर्व EV और कर्व ICE के बाद लॉन्च किया है, Nexon CNG बेस ट्रिम से ही शुरू होती है जो एक आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।
Tata Nexon CNG हुई लॉन्च:
भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स Nexon CNG launch के साथ अपने ग्रीन मिशन का विस्तार कर रही है, ये भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन है, भारत में पहला वाहन है जिसे एक बार में 4 फ्यूल ऑप्शन मिलते हैं।
Tata Nexon CNG का एक्सटीरियर और इंटीरियर:
डिजाइन के मामले में Nexon CNG अपने पेट्रोल और डीजल संचालित मॉडलों जैसी है, इसमें केवल बूट ढक्कन पर इसके i-CNG बैजिंग मिलती है, इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरल फोन चार्जर, दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Nexon EV की तरह इसने हाल ही में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी, सीएनजी वेरिएंट भी 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और EBD के साथ आयेगी, इसके अलावा इसमें आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो डिमिंग IRVM और रियर डी फॉगर के साथ आती है।
Tata Nexon CNG का इंजन और परफॉर्मेंस:
टाटा मोटर्स की पहली टर्बो चार्ज्ड सीएनजी कार टाटा की डुअल सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ आती है, ये कार 1.2लीटर के थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के माध्यम से अपनी पॉवर प्राप्त करती है, ये टर्बो पेट्रोल इंजन से चलने पर 118hp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है, सीएनजी के साथ इसका प्रदर्शन थोड़ा कम हो जाता है साथ ही ये सीएनजी के साथ 99bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
ट्विन सिलेंडर i-CNG में 30L सिलेंडर बूट फ्लोर के नीचे रखे गए हैं जिसमें पूरा बूट स्पेस दिया जाता है और यू सिंगल सिलेंडर यूनिट की तुलना में बेहतर है। ये मॉडल एडवांस ECU और फ्यूल के बीच ऑटोमैटिक स्विच के साथ आता है जिससे यह सीएनजी मोड में सीधे स्टार्ट हो जाता है, गैस लीक होने की स्थिति में i-CNG तकनीक सीएनजी से पेट्रोल मोड में स्विच हो जाती है।
Tata Nexon iCNG के वेरिएंट:
टाटा नेक्सॉन सीएनजी को आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनका नाम Smart (O), Smart+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव + और फियरलेस + एस है।
Tata Nexon iCNG का किससे होगा मुकाबला:
ये कार अन्य एसयूवी जैसे मारुति सुजुकी ब्रेज्जा सीएनजी के साथ प्रतिस्पर्धा करती है, जबकि इसी प्राइस सेगमेंट में ये Hyundai Exter, Maruti Suzuki Fronx और Toyota Urban Cruiser Hyryder के सीएनजी वेरिएंट्स का भी सामना करेगी।
Tata Nexon iCNG की कीमत:
इस कार की कीमत 8.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।