Tata Curvv ICE Version: ये कार आज 2 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें कीमत:

Durga Pratap
5 Min Read

इंडियन एसयूवी डिजाइन की दुनिया एक नई शुरुआत करते हुए देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आज अपनी नई Tata Curvv ICE वर्जन को लॉन्च करेगी साथ ही ये देश की पहली कूपे स्टाइल एसयूवी होगी, कंपनी की तरफ से अगस्त महीने में ही इसके ICE वर्जन की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई थी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक, शैलेश चंद्रा ने कहा टाटा मोटर्स ने भारतीय एसयूवी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है, इसके साथ ही हमने नए डिजाइनों के माध्यम से बार बार इस सेगमेंट ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। टाटा मोटर्स ने टाटा कर्व के ICE वर्जन के लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है साथ ही लॉन्च होने से पहले टाटा कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है, साथ ही भारतीय बाजार में इसको डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है, तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे होंगे इस कार के फीचर्स, इंजन और क्या होगी इसकी कीमत।

Tata Curvv ICE वर्जन आज होगी लॉन्च:
टाटा मोटर्स की ब्रांड न्यू कार कर्व आज भारतीय बाजार में एक नए रूप में कदम रखने वाली है, टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक मॉडल को पिछले महीने अगस्त पर लॉन्च किया जायेगा और वहीं कंपनी आज 2 सितंबर को कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को लॉन्च करेगी।

Tata Curvv ICE Version के शानदार फीचर्स:
इस टाटा कर्व ICE वर्जन में EV की तरह ही फीचर्स दिए जायेंगे, इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स दिए जायेंगे, जबकि सेफ्टी के लिए इसमें आई टीपीएमएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफोगर, हिल होल्ड कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, इमोबीलाईजर, हिल डीसेंट कंट्रोल, ईपीबी, एबीएस, ईबीडी और लेवल 2 एडीएस जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। इसमें 12.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल, हरमन ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए जायेंगे।

Tata Curvv ICE वर्जन का डिजाइन और लुक:
टाटा कर्व की कूपे बॉडी स्टाइल, पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन के अपोजिट है जो कि मिड साइज एसयूवी बाजार में आम है। इसकी एयरोडायनेमिक बेहद ही अलग है जो इसे नई रफ्तार देने में मदद करेगा। कर्व का स्लोपी रूफ इसे हवा के विपरीत दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा। जबकि इसके बड़े पहिए, बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे हाई स्पीड में भी संतुलित ड्राइविंग प्रदान करने में मदद करेंगे।

Tata Curvv ICE वर्जन का केबिन:
टाटा मोटर्स का कहना है कि टाटा कर्व को व्यावहारिक रूप से भारतीय परिवार के लिए डिजाइन किया गया है, जो लंबी ड्राइव के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं, कर्व अपने एसयूवी कूपे डिजाइन के साथ एक आधुनिक और मॉडर्न इंटीरियर के साथ आती है। इसके प्रीमियम अपील पर जोर दिया गया है और केबिन में फर्स्ट इन क्लास तकनीक और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है, इसमें पैनिमॉर्मिक सनरूफ के साथ ही ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा।

Tata Curvv ICE वर्जन का परफॉर्मेंस:
इस कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन मौजूद होगा, इस कार में एक 1.2 लीटर टब्रो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर TGDi हायपरियन इंजन मिलने वाला है, इसके साथ ही कार में 1.5 लीटर Kryojet डीजल इंजन दिया जायेगा और ही सभी इंजन के साथ में एक 5 स्पीड मैनुअल और एक 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया जायेगा।

Tata Curvv ICE वर्जन के वेरिएंट और कीमत:
इस कार को चार वेरिएंट में उपलब्ध किया जायेगा, इन चारों वेरिएंट्स में स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अचीव्ड वेरिएंट्स शामिल होंगे और इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 10 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की हो सकती है।

Also read : Tata ने लॉन्च की बेहतरीन EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 585 किमी, जानें कितनी है कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *