इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने फेस्टिव ऑफर पेश किया है, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच को और आसान बनाने के लिए भारी डिस्काउंट जारी किया है, इन डिस्काउंट की मदद से OLA इलेक्ट्रिक S1 X पोर्टफोलियो में किसी भी स्कूटर को खरीदना आसान हो जाएगा, कंपनी ने इस रेंज के सभी स्कूटर्स पर 10,000 रुपए तक की छूट का ऐलान किया है, हालांकि कंपनी की सेल्स लगातार गिर रही है, सितंबर में भी कंपनी की सेल्स गिरी है, ऐसे में कंपनी ने ज्यादा सेल्स और ईवी एडॉप्टेशन को बढ़ाने के उद्देश्य से इस डिस्काउंट का एलान किया है, अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सस्ता हो जाएगा क्योंकि कंपनी का दावा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 49,999 रूपये हो गई है।
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने माइक्रो ब्लाइंडिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया कि ओला इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट S1X 2 किलोवॉट वाले वेरिएंट की कीमत सिर्फ 49,999 रुपए और यह ऑफर स्टॉक रहने तक यानी सीमित समय के लिए दिया गया है ऐसे में जो लोग अपने लिए नया स्कूटर खरीदने चाहते हैं वे इस दिवाली सिर्फ 50 हजार रूपये में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।
सितंबर में घटी काफी ज्यादा बिक्री:
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के लिए सितंबर 2024 इस साल का सबसे खराब महीना रहा, जहां इस टॉप इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी ने महज 23,965 स्कूटर बेचे, ओला इलेक्ट्रिक को टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब और चेतक से कड़ी टक्कर मिल रही है, वहीं ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के भाव भी तेजी से नीचे जा रहे हैं ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक ने अब बॉस बिगेस्ट ओला सीजन सेल में अपने स्कूटर की शुरुआती कीमत घटाकर 50 हजार रूपये से भी कम कर दी है।
OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर से ग्राहकों को शिकायतें:
हाल के महीनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी शिकायतों की संख्या में भी काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और इस वजह से ग्राहकों में अब निराशा भी दिखने लगी है हालांकि कंपनी ने हाल ही में सेल्स और सर्विस स्थिति सुधारने के लिए कई तरह के वादे और दावे किए हैं और आने वाले समय में इसका क्या असर होता है ये तो भविष्य में ही पता चल पाएगा।
Ola कंपनी की सेल्स में भारी गिरावट:
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की सितंबर की सेल्स में भारी गिरावट दर्ज की है, Ola S1X पर यह बड़ा डिस्काउंट फेस्टिवल सीजन में सेल्स को बढ़ाने का उपाय हो सकता है, ओला ने सितंबर 2024 में साल की सबसे कम बिक्री दर्ज की है जो केवल 23,965 यूनिट्स रही इसके साथ ही सितंबर में कंपनी का मार्केट शेयर 49% से गिरकर 27% पर आ गया।
OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे रेफरल प्रोग्राम और अतिरिक्त ऑफर:
ओला इलेक्ट्रिक ने इस डील को और भी खास बनाते हुए रेफरल प्रोग्राम की शुरुआत की इसमें जो ग्राहक नए खरीददारों को रेफर करेंगे, उन्हें 3,000 रूपये की छूट मिलेगी जबकि रेफर किए गए ग्राहकों को ओला S1 की खरीद पर 2000 रूपये की छूट मिलेगी, टॉप 100 रेफरल देने वाले सदस्यों को 11,11,111 तक के पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा, इसके अलावा एक्सेसरीज पर भी विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं।
Ola समुदाय के लोगों के लिए है विशेष ऑफर:
यह बिगेस्ट ओला सीजन सेल सिर्फ ओला के समुदाय के सदस्यों के लिए आज के दिन के लिए विशेष रूप से उपलब्ध है जिसमें OlA S1 स्कूटर को बेहद प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों पर खरीदने का सुनहरा मौका है।