आप सभी जानते ही होंगे टाटा मोटर्स कंपनी भारत के बाजार में काफी पसंदीदा कम्पनी है और इसी वजह दे इसकी काफी बिक्री भारत में देखने को मिलती है लेकिन अगर अब आप भी Tata Tiago EV लेना चाह रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।
टाटा मोटर्स जून 2024 में अपनी टाटा टियागो ईवी पर कॉरपोरेट ऑफर, एक्सचेंज बेनिफिट और ग्रीन बोनस समेत कई शानदार ऑफर दे रही है जिससे ये बहुत ज्यादा आकर्षक दिखेगी।
Tata MY2023 Tiago EV पर कितनी छूट दी जायेगी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो ईवी के MY2023 मॉडल के हर वेरिएंट पर जून के महीने में 95,000 रूपए की छूट जारी की है और ये पिछले महीने की तुलना में थोड़ी सी ज्यादा है इससे आपको ये बहुत किफायती दाम में मिल सकती है।
Tata MY2024 Tiago EV पर कितनी मिलेगी छूट?
अब अगर बात करें MY2024 टियागो ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट की तो इस पर कंपनी ने 75,000 रूपए तक की छूट दी है जो कि पिछले महीने से 52,000 रूपए ज्यादा है और इसका मिड वैरिएंट 60,000 रूपए तक की छूट पर मिल रहा है।
टाटा टियागो ईवी पर मिलने वाली छूट हर शहर में अलग-अलग हो सकती है और साथ ही इसकी कीमत पर छूट इसके स्टॉक, कलर, वैरिएंट और डीलर की उपलब्धता से तय होती है।
कैसा है बैटरी पैक और क्या है इसकी रेंज?
इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 19.2kwh बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर तक की रेंज देती है और 24kwh बैटरी पैक के साथ ये कार 315 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है।
Tata Tiago EV Price?
अगर हम बात करें इस कार की कीमत के बारे में तो टाटा टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपए से 11.89 लाख तक की है अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार की कीमत पर मिलने वाली छूट का फायदा उठाइए।