कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी बजट एसयूवी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआत कीमत पर इसे लॉन्च कर दिया है और फेसलिफ्ट मॉडल की मॉडल की कीमत में भी कंपनी ने कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है, पुराने मॉडल की तरह इसकी प्राइस को भी सेम रखा गया है, भारतीय बाजार में कम्पनी ने इसे सबसे पहले 2020 में लॉन्च किया था, जिसके बाद ये एसयूवी कंपनी की टॉप-सेलिंग एसयूवी बनी हुई है, अब ये एसयूवी पहले से काफी ज्यादा अपडेटेड है, इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Nissan Magnite facelift हुई लॉन्च:
Nissan Magnite facelift ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, इसका नया लुक और इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, 2024 Nissan Magnite Facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है जो मौजूदा मॉडल के बराबर ही है और कंपनी ने ऐलान किया है कि ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं और पहले 10,000 ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही इस सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग इसके लॉन्च से पहले शुरू हो चुकी थी साथ ही इसकी डिलीवरी को कल यानी 5 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया गया है।
Nissan Magnite Facelift के कलर ऑप्शंस:
इस नए मॉडल में आगे की तरफ एक नई फ्लोटिंग अपलिफ्टेड स्किड प्लेट, बड़ी और बोल्ड नई आकर्षक ग्रिल, बिल्कुल नया डुअल टोन R16 डायमंड कट अलॉय व्हील, फंक्शनल रूफ रेल और बेस्ट इन क्लास ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इसे एक अलग डिजाइन अपील देता है और इस नई Nissan Magnite facelift को 11 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध किया गया है जिसमें 6 मोनोटोन और 5 डुअल टोन हैं।
Nissan Magnite Facelift का इंजन और गियरबॉक्स:
इस नई निसान फेसलिफ्ट में 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 71hp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि हाई स्पीड के लिए 99hp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क दिया जाता है साथ ही इसमें ट्रांसमिशन विकल्प वही रहते हैं जिसमें 5 स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड AMT और CVT उपलब्ध है।
Nissan Magnite facelift का इंटीरियर:
इस कार में फर्स्ट इन सेगमेंट में 360 लेदर पैक के साथ जिसमें ब्राउनिश ऑरेंज लेदरेट रैप्ड डैशबोर्ड, हनीकॉम्ब क्विलिटिंग पैटर्न के साथ लेदरेट सीट, लेदरेट ऑल डोर ट्रिम, पार्किंग ब्रेक लीवर, स्टीयरिंग और फ्रंट आर्मरेस्ट शामिल है, इस नई कार में बड़ा केबिन स्टोरेज, बेहतर सीट कंफर्ट, 60:40 रियर सीट स्प्लिट के साथ 336L से 540L तक का बूट स्पेस दिया गया है।
वन कार्ड, वन वर्ल्ड, वन मैग्नाइट:
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसके अलावा इसमें M शेप सिग्नेचर लाइट देखने को मिलती है, कंपनी ने इसके साथ डायमंड कट अलॉय 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं, सनराइज ऑरेंज कलर में नजर आने वाली ये कार बोल्ड साइड आउट लुक के साथ आती है साथ ही कंपनी ने इसे 13 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है और ये 3 टोन कलर कॉर्डिनेशन में उपलब्ध होगी।
Also read : Nisaan अपनी इस कार पर दे रही है बंपर डिस्काउंट, जानें इसकी खूबियां