New Renault Duster SUV भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगी खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

रेनो की आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट के लिए जनरेशन डस्टर एसयूवी से पर्दा हटा लिया है साथ ही इस एसयूवी का टीजर अब Renault India ने जारी कर दिया है, भारत में भी इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया जायेगा जो संभवत: 2025 की शुरुआत मध्य तक होगा, नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर लुक, स्टाइल और डिजाइन के मामले में जोरदार हैं, पिछली जनरेशन की तुलना में ये बिलकुल बदल गई है यहां एसयूवी के साथ नया इंजन और टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है जो इसे पूरी तरह नई कार बनाते हैं और उम्मीद पर खरा उतरते हुए रेनॉ की नई जनरेशन डस्टर का केबिन फीचर्स से लोडेड है।

कितनी सेफ होगी नई Renault Duster:
रेनॉल्ट डस्टर की नई जनरेशन को विदेशी मार्केट में डासिया डस्टर के नाम से बेचा जाता है, व्यस्कों की सुरक्षा पर नजर डालें तो इस एसयूवी को 40 में से 28.2 अंक मिले हैं जो कुल 70 प्रतिशत होते हैं, बच्चों के लिए नई रेनॉ डस्टर ज्यादा सेफ है जिसके लिए क्रैश टेस्ट में इसे 49 में से 41.6 प्वाइंट मिले हैं और ये कुल 84 प्रतिशत स्कोर है, यूरो एनकैप ने इस एसयूवी को और भी कई टेस्ट से गुजारा है जिसके बाद इसकी कुल सेफ्टी रेटिंग 3 स्टार बनी है।

New Renault Duster SUV का इंजन और फीचर्स;
इस नई डस्टर के केबिन में खूब सारे नए फीचर्स मिलेंगे जिनमें नया 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, ADAS सूट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, नया स्टीयरिंग व्हील, नई डिजाइन का सेंटर कंसोल और नए गियरनॉब के साथ नई सीट अपहोलस्ट्री शामिल है।
रेनॉ डस्टर की नई पीढ़ी को 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेंगे, दिलचस्प है कि चुनिंदा मार्केट में ये इंजन एलपीजी से भी चलाया जा सकता है, भारतीय मार्केट में इस कार के साथ बाद के दो इंजन मिल सकते हैं।

New Renault Duster SUV किस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी:
इस नई रेनॉ डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, कंपनी की अपकमिंग कारें इसी आर्किटेक्चर पर बनाई जाएंगी और इन कारों में एडवांस ड्राइविंग और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी जाएगी, रेनॉ के मुताबिक सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म में इंटरचेंजेबल कंपोनेंट इस्तेमाल होते हैं जिसकी वजह से ये आसानी से अलग अलग बाजारों और वहां के कस्टमर्स की डिमांड को पूरा कर सकता है।

New Renault Duster SUV का डिजाइन:
इस 7 सीटर डस्टर एसयूवी का डिजाइन काफी हद इसके 5 सीटर मॉडल से मिलता जुलता होगा, हालांकि ये 300mm ज्यादा लंबी होगी और एक्स्ट्रा सीट्स जोड़ने के लिए इसका केबिन स्पेस बढ़ाया जायेगा और कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सूट के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

New Renault Duster की कब होगी लॉन्चिंग:
वैसे तो ऑफिशियल तौर पर रेनो डस्टर के भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, उम्मीद है कि ये कार साल 2025 में शोरूम्स तक पहुंचेगी, और इसकी एक्स शोरूम कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपए के बीच में हो सकती है साथ ही लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई अल्काजर, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और मारुति टोयोटा की अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी से होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *