Jeep Meridian पर मिल रहा है नवरात्रि ऑफर, मिलेगा 2.8 लाख रुपए का बेनिफिट:

Durga Pratap
4 Min Read

देशभर में त्यौहारों की धूम मची है वहीं इस नवरात्रि, धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग अपने घर में कई नई गाड़ी या बाइक खरीद कर भी लाते हैं, इस फेस्टिव सीजन में इन वाहनों पर ऑटोमेकर्स की तरफ से भारी छूट भी दी जाती है साथ ही लोगों को लुभाने के लिए तरह के ऑफर भी दिए जाते हैं, इस सीजन भी कार और बाइक पर धमाकेदार ऑफर्स की शुरुआत हो गई है, जीप इंडिया अपनी पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी मेरिडियन पर शानदार बेनिफिट्स दे रही है।

जीप मेरिडियन पर मिल रहे बेनिफिट्स:
जीप मेरिडियन पर इस फेस्टिव सीजन 2.8 लाख रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, इस दिवाली ऑफर में कैश बेनिफिट्स के साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं, जीप इंडिया का ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही आया है, इस ऑफर के साथ ही इस 7 सीटर एसयूवी की कीमत 29.49 लाख रुपए से शुरू है।
भारतीय बाजार में जीप मेरिडियन के चाक मॉडल शामिल हैं, इनमें लिमिटेड, लिमिटेड O, मेरिडियन ओवरलैंड और मेरिडियन X शामिल है, जीप इंडिया के बेनिफिट्स इसके सभी मॉडल पर दिए जा जा रहे हैं, देश के अलग-अलग राज्यों में इस ऑफर में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Jeep Meridian के फीचर्स:
जीप मेरिडियन एक शानदार 7 सीटर एसयूवी है जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं इनमें से एक बड़ा टचस्क्रीन है जो आपकी ड्राइविंग को और भी सुखद बनाता है, आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कोई तार की जरूरत नहीं, सभी यात्रियों में लिए अलग-अलग तापमान सेटिंग्स और शानदार सराउंड क्वालिटी के लिए 9 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो आपके स्मार्टफोन को बिना किसी तार में कनेक्ट करने की सुविधा देता है।

Jeep Meridian के सेफ्टी फीचर्स:
सुरक्षा के मामले में भी जीप मेरिडियन काफी मजबूत हैं, इसमें स्टैंडर्ड तौर पर निम्नलिखित फीचर्स मिलते हैं इसमें 6 एयरबैग्स भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल वाहन की स्थिरता बनाए रखने के लिए, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टायरों के दबाव की निगरानी के लिए, 360 डिग्री कैमरा वाहन के चारों ओर की निगरानी के लिए दिए गए हैं।
इसलिए अगर आप एक प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है जीप मेरिडियन को देखने और इस शानदार ऑफर का लाभ उठाने का साथ ही डिस्काउंट और बेनिफिट्स की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Jeep Meridian का इंजन और परफॉर्मेंस:
जीप मेरिडियन एक 7 सीटर एसयूवी है जिसमें 170 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, मौजूदा समय में भारतीय ग्राहकों के लिए जीप मेरिडियन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, अगर पॉवरट्रेन की बात करें तो जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 170hp की अधिकतम पॉवर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जबकि कार के इंजन में ग्राहकों को 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, इसके अलावा एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी ऑटोमैटिक वेरिएंट में किया गया है।

Also read : Jeep Grand Cherokee पर मिल रहा 12 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *