ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की तरफ से भारतीय बाजार में बेहतरीन फीचर्स के साथ कई कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है, MG Windsor EV के लॉन्च से पहले नया टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की जानकारी दी गई है तो आइए हम आपको बताते हैं इस कार के फीचर, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
MG Windsor के फीचर्स:
हाल ही में जारी हुए टीजर वीडियो में इसमें कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी गई है, टीजर के मुताबिक इस कार में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए जायेंगे इसके साथ ही इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेललैंप दिए जायेंगे, गाड़ी में एलईडी लाइट्स की पोजिशन को नीचे की तरफ रखा गया है। जिससे फॉग लैंप की जरूरत नहीं होगी, लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग के लिए पोर्ट दिया गया है, फ्रंट में एमजी के लोगों के साथ ही मॉरिस गैराज और रियर में लोगो के नीचे Windsor की बैजिंग दी जायेगी।
MG Windsor में मिलेगी 135 रिक्लाइन सीटें:
कंपनी की इस कार में कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है आपने अक्सर देखा होगा कि किसी भी कार के आगे वाली सीट को एडजस्ट करते हुए मोड़ा जा सकता है, लेकिन पीछे की सीट्स में आमतौर पर ये फीचर नहीं देखने को मिलता है लेकिन MG Windsor में ऐसा फीचर आपको देखने को मिलेगा जिसके अंदर आप 135 डिग्री तक सीटों को बैंड कर पायेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि कार में Aero Lounge seats दी जायेगी, ये बिल्कुल आपको ऐसा फील देगा कि आप किसी थिएटर में बैठकर मूवी देख रहे हों।
MG Windsor में डिस्प्ले से लेकर इंटीरियर भी बेहतरीन:
इस कार में बड़ा 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जायेगा इसे GRANDVIEW टच Display के नाम से जाना जा सकता है, ऐसा डिस्प्ले अब तक किसी अन्य कार में नहीं दिया गया है, इसके चलते मार्केट में अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है साथ ही ग्राहकों को काफी आकर्षक भी लगेगा वहीं इंटीरियर में 360 डिग्री कैमरा, ड्राइविंग स्पोर्टी मोड्स भी दिए जायेंगे।
MG Windsor के टीजर में मिली जानकारी:
टीजर के मुताबिक सीयूवी का डिजाइन एयरोग्लाइड रखा गया है, जिस तरह से प्लेन के फ्रंट का डिजाइन रखा जाता है, उसी तरह से MG Windsor को भी डिजाइन किया गया है, जिस कारण गाड़ी का एयरोडायनेमिक्स काफी ज्यादा बेहतर हो गया है।
MG Windsor की कीमत:
JSW MG मोटर्स की तरफ से 11 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में MG Windsor EV को लॉन्च ऑफिशियली तौर पर लॉन्च किया जायेगा, इसे ZE EV के नीचे पोजिशन किया जायेगा ऐसे इसकी कीमत लगभग 17 से 20 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होगी लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Nexon EV, Curvv EV, XUV 400 और BYD Atto 3 जैसी EV से होगा।