लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी एमजी अपने इलेक्ट्रिक कारों की रेंज का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसी के तहत एमजी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को 11 सितंबर को लॉन्च करेगी, लॉन्चिंग से पहले इसका एक और टीजर जारी कर दिया गया है जिसमें इस कार के इंटीरियर और नए टचस्क्रीन सिस्टम का खुलासा किया गया है जिसको CUV कहते हैं। ये नई MG Windsor EV कार इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वूलिंग क्लाउड ईवी पर आधारित है साथ ही ये भारतीय बाजार में ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है, साथ ही इससे पहले एमजी ने एक वीडियो जारी करके अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के आधिकारिक नाम का खुलासा किया था और इसको ऑफशियली तौर पर Windsor EV नाम दिया गया साथ ही इसको कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है इसलिए लोगों में इलेक्ट्रिक कार को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है।
MG Windsor EV के शानदार फीचर्स:
इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबीशन लाइट, टू स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पॉवर्ड टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, फिक्स्ड पैनिरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।
MG Windsor EV का इंटीरियर:
इस कार में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जिसको ग्रैंडव्यू डिस्प्ले कहा जाता है और इस सेगमेंट में पेश किया सबसे बड़ा डिस्पले होने के साथ ही यह भारत में बेची जाने वाली किसी भी इलेक्ट्रिक कार से बड़ा है साथ ही इसके डैशबोर्ड के लिए फॉक्स वुड और रियर सीट पैकेज भी ऑफर पर मौजूद है। इसके जारी किए गेट टीजर से पता चलता है कि ये पैन ग्लास फिक्स्ड ग्लास सनरूफ के साथ आयेगी जिसका मतलब है सनरूफ को खोला नहीं जायेगा, एमजी मोटर्स ने सनरूफ को टीज करते हुए इसे इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ कहा है जो कि इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा, इस कार में एक और खास बात है कि इसमें पीछे की ओर झुकी हुई सीटें होंगी जिनको 135 डिग्री के एंगल के पीछे की और धकेल सकते हैं।
MG Windsor EV का डिजाइन:
इस कार के दूसरे टीजर से पता लगा है कि इसमें इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में एयरोप्लेन के बिजनेस क्लास जैसी एयरो लॉन्ग सीटें मिलेंगी जो कि कंफर्ट के मामले में बहुत बेहतर होंगी। इस कार में एयरोडायनेमिक डिजाइन, स्पेशियस इंटीरियर और हाइयर ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी खूबियां दिखेंगी।
इस कार में बैठकर ले सकेंगे आप नेचर का भरपूर मजा:
इस कार में कई इनोवेटिव फीचर्स देखने को मिलते हैं साथ ही इस कार का बीस्पोक डिजाइन इतना खूबसूरत है कि ग्लास रूफ और इसकी अन्य खूबियों से इसे चलाने में मजा आता है क्योंकि कई बार ड्राइवर और पैसेंजर को यात्रा के दौरान बोरिंग होने लगती है ऐसी में ग्लास रूफ उनको बाहर के वातावरण का मजा लेना का मौका देता है, आप चाहें सिटी ड्राइव करें या पहाड़ों या अन्य किसी खूबसूरत जगहों पर कार से जाएं आपकी यात्रा बहुत शानदार होगी क्योंकि ग्लास सनरूफ ना केवल लग्जरी का एहसास दिलाता है बल्कि इस कार के केबिन को भी स्पेशियस और हवादार दिखाता है साथ ही जो लोग प्रीमियम स्टाइल और कंफर्ट चाहते हैं उनके लिए ये कार बहुत बेहतर साबित हो सकती है।
MG Windsor EV का बैटरी पैक और पॉवर:
ये इलेक्ट्रिक कार अंतराष्ट्रीय स्तर पर 50.6 kWh बैटरी पैक के साथ पेश की गई है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये कार सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस कार में एक छोटा 37.9kWh का बैटरी पैक ऑप्शन भी दिया जाता है जो कि 360 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और ये दोनों बैटरी फ्रंट माउंटेड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आयेगी, इस कार को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ आधे घंटे में इसे 30% से पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
MG Windsor की लॉन्चिंग डेट और कीमत:
इस कार की कीमत की बात करें तो अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से इस कार की कीमत 20 लाख रुपए एक्स शोरूम और इसके टॉप मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक की होगी और इसको भारतीय बाजार में 11 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा।
Also read : इंडिया में MG Moto लेकर आ रहा है सबसे सस्ती Electric Car, कीमत होगी मात्र इतने रूपए