Mercedes Mayback 680 EQS: आज 5 सितंबर को हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 600 किलोमीटर:

Durga Pratap
4 Min Read

लग्जरी कार निर्माता Mercedes Benz की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है, कम्पनी की तरफ से 5 सितंबर को पहली इलेक्ट्रिक Maybach के तौर पर EQS 680 को लॉन्च कर दिया है, इसमें काफी सारे खास फीचर्स के साथ ही 611 किलोमीटर तक की रेंज और 4MATIC ऑल व्हील ड्राइवट्रेन मिलते हैं, मर्सिडीज बेंज इंडिया की इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में EQA, EQB, EQE एसयूवी और EQS सेडान के बाद मर्सिडीज मेबैक EQS 680 SUV पांचवी ईवी हो गई है साथ ही इस Mercedes Benz Mayback EQS 680 एसयूवी को पिछली साल 2023 अप्रैल में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था।

Mercedes Benz Mayback 680 EQS के फीचर्स:
इसमें कई शानदार फीचर्स को दिया गया है, इसमें कनेक्टेड एलईडी हेडलाइट और टेललैंप दिए गए हैं, साथ ही इसमें एंबिएंट
लाइट्स, 15 स्पीकर का बर्मेस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम, लैदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स, पॉवर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्टर कंट्रोल फीचर, चारों सीटों के लिए हीटेड और वैंटिलेटेड सीट्स, 21 इंच अलॉय व्हील्स, दो पैनोर्मिक सनरूफ, 11 एयरबैग्स, Level 2 ADAS, एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, ड्राइविंग के लिए ईको, स्पोर्ट्स मैबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mercedes Benz Mayback 680 EQS दिखने में कैसी लगती है:
ये एसयूवी दिखने में किसी सपने की तरह है, 5125mm लंबी इस एसयूवी में हुड पर पॉपुलर मर्सिडीज स्टार लगा हुआ है साथ ही इसमें ब्लैक पैनल पर वर्टिकल क्रोम एक्सेंट रेडान सेंसर से इंटीग्रेटेड है, इसमें क्रोम प्लेटेड फिलीग्री स्लैट्स बंपर के एयरइंटेक को बढ़ाते हैं, इसके साथ ही इसमें डिजिटल लाइट हेडलाइट्स, विंडो और बी पिलर पर चारों तरफ से बोल्ड क्रोम, व्हील आर्च पर हाई ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग, 21 या 22 इंच के अलॉय व्हील, एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम ट्रेड्स के साथ इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड के साथ ही 5 कलर कॉम्बिनेशन में 2 टोन पेंटवर्क इसे काफी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है।

Mercedes Benz Mayback 680 EQS की रेंज और स्पीड:
इस एसयूवी की बैटरी को फुल चार्ज से 611 किलोमीटर तक की रेंज हासिल की जा सकती है, इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 484 किलोवाट पावर और 950Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इलेक्ट्रिक मैबेक को मात्र 4.4 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड से चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की है साथ ही इसकी बैटरी को 200kWh फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 31 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया का सकता है, और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में इससे 300 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है।

Mercedes Benz Mayback 680 EQS में ऑटोमैटिक ओपनिंग और क्लोजिंग डोर:
इस एसयूवी की सबसे खास बात ये है कि इसके आगे और पीछे की डोर अपने आप खुल सकते हैं और बंद हो सकते हैं, अगर ड्राइवर दूर से वाहन के पास आता है तो दरवाजे के हैंडल अपने आप खुल सकते हैं और बाहर निकलने पर दरवाजा बंद हो सकता है, इस फंक्शन को एमबीयूएक्स सेंट्रल डिस्प्ले से एक्टीवेट या डिफएक्टिवेट किया किया जा सकता है साथ ही ये फीचर पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम के अल्ट्रासोनिक सेंसर के जरिए इस्तेमाल होता है।

Mercedes Benz Mayback 680 EQS की कीमत:
इसकी कीमत की बात करें तो इसको भारत में 2.25 करोड़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Also read : QR code ke के द्वारा ग्राहक खुद चेक कर सकेंगे कार की सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स, Bharat NCAP ने पेश किया सेफ्टी रेटिंग स्टिकर:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *