आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे लग्जरियस कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी चौथी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQA 250+ को लॉन्च कर दिया है, कम्पनी ने इस कार को प्रीमियम सेगमेंट और अच्छी टॉप स्पीड के साथ बाजार में पेश किया है साथ ही इस कार की कीमत मर्सिडीज बेंज की अन्य कारों से कम है और कंपनी ने इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है जो कि किसी और इलेक्ट्रिक कार में देखने को नहीं मिलता है।
आप लोगों को बता दें कि 2017 में सबसे पहले इस कार का कॉन्सेप्ट EQA को दिखाया गया था उसके बाद इसके प्रोडक्शन मॉडल को 2021 में यूरोप में लॉन्च किया गया था और अब इसको भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है साथ ही इस कार में आपको बहुत सारे एयरबैग्स दिए जाते हैं जिससे कि आपको दुर्घटना के समय बहुत मदद मिलेगी साथ ही इसमें आपकी सेफ्टी के लिए रन फ्लैट टायर भी दिए जाते हैं और साथ ही इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी दिए जाते हैं तो आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स, कीमत और इंजन परफॉर्मेंस के बारे में सभी जानकारी।
फीचर्स
इस कार में डुअल 10.25 स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग,डुअल जोन आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टर्बाइन स्टाइल एयर कंडीशनिंग वेंट, पैनोर्मिक सनरूफ,हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट, 3D सराउंड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है साथ ही इसमें 4 ड्राइव मोड्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक बूट, विंडस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल MBUX कनेक्ट फीचर भी इसमें दिया जाता है।
बैटरी पैक और चार्जिंग
इस कार में 70.5kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 188bhp और 385Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें सिंगल फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया जाता है जो कि 8.6 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 160kmpl है और ये कार एक बात चार्ज करने पर 560 किलोमीटर (WLTP) की रेंज देती है साथ ही 100KW DC चार्जर से इसको बैटरी को सिर्फ 35 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं।
डायमेंशन
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,463mm है, इसकी चौड़ाई 1,834mm की है, इसकी ऊंचाई 1,624mm की दी गई है साथ ही इसका व्हीलबेस 2,729mm का दिया गया है।
कलर ऑप्शंस
इस कार को कई आकर्षक रंगों के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसमें पोलर व्हाइट, हाई टेक सिल्वर, कसमोस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, पाटागोनिया रेड, माउंटेन ग्रे मैग्नो और स्पेक्ट्रल ब्लू शामिल हैं।
डिजाइन
इस कार को डिजाइन की बात करें तो इस कार के डिजाइन को बहुत ही इंप्रेसिव और शानदार बनाया गया है हर साइड से ये कार बहुत ही खूबसूरत नजर आती है, इसके फ्रंट में ग्रिल दी गई है जिसपर तीन अंकों का स्टार पैटर्न बनाया गया है साथ ही इसमें चारों और फैलने वाली एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं जो कि रात में आपको सेफ्टी प्रदान करेगी और इस प्रकार की टेल लाइट्स आजकल काफी प्रचलन में हैं, इस कार में 19 इंच के अलॉय व्हील्स भी ऑफर किए जाते हैं जो कि इस कार को बहुत आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
कीमत
अगर इस कार की कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत भारत के बाजार में कीमत 66 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।