पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब भारत में सीएनजी कार की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स सीएनजी कारों का निर्माण कर रही है, दरअसल वर्तमान समय में पेट्रोल कार की तुलना ने सीएनजी कार की रनिंग कोस्ट काफी पड़ती है। कुछ समय पूर्व ही मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट पेट्रोल जो भारत में लॉन्च किया था और आते ही इस कार ने धूम मचाने हुए टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में अपना स्थान बना लिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि स्विफ्ट कार पेट्रोल वेरिएंट में 25.75km की दमदार माइलेज देती है, लेकिन ग्राहकों की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए कंपनी सीएनजी कार ला रही है।
Maruti Swift CNG के शानदार फीचर्स:
इस कार में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट के साथ सभी सीटों पर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जायेगा साथ ही इस कार में S-CNG का लोगो कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा।
Maruti Swift CNG का डायमेंशन और वेरिएंट:
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई पुराने मॉडल की तुलना में 15mm लंबी होगी और इसकी ऊंचाई उससे 30mm लंबी होगी साथ ही इसमें 2450mm का व्हीलबेस दिया जायेगा।
इस कार को बाजार में 3 वेरिएंट में पेश किया जायेगा जिसमें VXi, VXI(O) और ZXi शामिल होंगे इसके साथ ही इसमें 9 कलर ऑप्शंस भी दिए जायेंगे जिसमें सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर भी शामिल हैं।
Maruti Suzuki Swift का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस:
इस कार में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Z सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जो कि 82PS की पॉवर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसने फोर सिलेंडर K सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है, इस नए इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक नए इंजन के साथ लॉन्च होने वाली ये कम्पनी की पहली सीएनजी कार होगी, पेट्रोल इंजन के मुकाबले सीएनजी इंजन के पावरट्रेन का पॉवर और टॉर्क कम रहेगा, लेकिन माइलेज के आंकड़े बहुत बेहतरीन साबित होंगे। माइलेज को बात की जाए तो न्यू स्विफ्ट एक लीटर में लगभग 24.80kpl की माइलेज देती है और इसका आटोमैटिक ट्रांसमिशन 25.75kpl का माइलेज देता है वहीं सीएनजी का माइलेज 32km/kg तक का हो सकता है।
Maruti Swift CNG की कीमत:
कंपनी के मुताबिक स्विफ्ट सीएनजी तीन वेरिएंट में लॉन्च होगी, इसके VXi वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8,19,500 रुपए की हो सकती है, VXi के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,29,500 रूपए की है यानि की दोनों के बीच 90,000 रूपए का अंतर होगा, स्विफ्ट सीएनजी के सभी तीन वेरिएंट पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में 90 हजार रूपए महंगे होंगे।
Also read ;Maruti Suzuki Brezza बनी देश की नंबर वन कार, जाने इसकी खूबियां