मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों की सेल्स बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ये अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के लिए खास एक्सेसरीज पैक लेकर आ रही है ताकि उनकी डिमांड और भी बढ़ जाए, कंपनी ने पहले जहां बलेनो का रीगल एडिशन, मारुति वैगनआर का वोल्ट्ज एडिशन और मारुति ब्रेजा का अर्बनो एडिशन लॉन्च किया था, तो अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक स्विफ्ट का नया ब्लिट्ज एक्सेसरीज पैक लॉन्च किया है, साथ ही स्विफ्ट देश की नंबर वन हैचबैक भी है।
Maruti Suzuki Swift Bltiz Edition के सेफ्टी फीचर्स:
न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वेरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग्स मिलेंगे साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीटबेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Suzuki Swift Bltiz Edition का परफॉर्मेंस:
इसी साल मई में लॉन्च हुई स्विफ्ट में कंपनी ने पिछले महीने ही CNG वेरिएंट भी जोड़ा है साथ ही इसमें 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर इंजन है, जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm और CNG पर 70hp और 112Nm का जनरेट करता है, पेट्रोल फॉर्म में इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, साथ ही बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी पर 5 स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है, स्विफ्ट ब्लिट्ज के लॉन्च से मारुति का फेस्टिव सीजन के लिए 5वां स्पेशल एडिशन सामने आया है।
Maruti Suzuki Blitz Edition का माइलेज:
इस कार के इंजन में कोई अपडेट नहीं किया है, इस एडिशन में Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82hp की पॉवर और 112Nm का टॉर्क ऑफर करता है, इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है, मैनुअल गियरबॉक्स पर यह कार 24.8kmpl की माइलेज देती है जबकि और AMT पर 25.75kmpl की माइलेज मिलती है, स्विफ्ट का लगा इंजन बेहद फुर्तीला है और बढ़िया प्रदर्शन करता है, कंपनी को उम्मीद है कि Swift का ब्लिट्ज एडिशन ग्राहकों को पसंद आयेगा।
Swift अब CNG में भी उपलब्ध है:
पिछले महीने मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का CNG मॉडल भी बाजार में उतारा है, जिन लोगों को बेहतर माइलेज चाहिए उनके लिए सीएनजी मॉडल बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, इंजन की बात करें तो swift CNG में 1.2 लीटर का इंजन दिया है जो CNG मोड में 70PS की पॉवर और 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है, माइलेज की बात करें तो यह कार 33km/kg की माइलेज ऑफर करती है।
कितनी है कीमत:
Maruti Swift CNG में की कीमत 8.19 लाख रूपए से शुरू होती है, कार की लंबाई 3860mm, ऊंचाई 1520mm और चौड़ाई 1735mm की है, इस स्विफ्ट CNG में एक पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और 4 स्पीकर्स के साथ इसका साउंड दमदार है, कार में रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं, swift CNG में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं लेकिन इसके बूट में सीएनजी टैंक के चलते स्पेस खत्म हो गया है और उम्मीद है कि टाटा मोटर्स की तरह मारुति भी Twin CNG टैंक के साथ अपनी CNG कारों को अपडेट कर सकती है।
Also read : Maruti Suzuki Baleno का Regal Edition हुआ लॉन्च, 6 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स: