Maruti Suzuki XL6 हुई अब टैक्स फ्री, जानें कितने रुपए की होगी बचत:

Durga Pratap
6 Min Read

Maruti Suzuki की प्रीमियम और पॉपुलर कारों में से एक नाम Suzuki XL6 है, साथ ही ये कार अब CSD पर भी उपलब्ध हो गई है यानि की इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से भी आप खरीद सकते हैं। इस कैंट्रीन पर देश की सेवा करने वालों जवानों के लिए कई कारें उपलब्ध हैं और बेची जाती हैं। सबसे खास बात ये है कि इन जवानों को सीएसडी पर इस कार पर लगने वाला जीएसटी काफी कम देना होता है, उन्हें 28% की जगह मात्र 14% टैक्स ही देना होता है, इस कार को हाइब्रिड पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आप खरीद सकते हैं, CDS में इस कार Maruti Suzuki XL6 के आपको कुल 7 वेरिएंट मिलेंगे। वैसे इस कार के शुरुआती वेरिएंट जेटा की कीमत 10,56,187 रुपए है लेकिन कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानि कि सीएसडी पर कार की कीमत काफी कम हो जाती है। सीएसडी पर मारुति की दूसरे मॉडल जैसे स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा, एस प्रेसो, इग्निस, बोलेनो जैसे दूसरे मॉडल भी कम टैक्स के साथ उपलब्ध हैं।

Maruti Suzuki XL6 की सीडीएस कीमत:
Suzuki XL6 के 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल मॉडल के जेटा वेरिएंट एक्स शोरूम की कीमत 11,61,000 रुपए है लेकिन सीएसडी पर इसकी कीमत 10,55,744 रुपए है यानि की आपको इस वेरिएंट पर पूरे 1,05,256 रुपए तक की बचत होगी ,वहीं इस कार के अल्फा वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12,61,000 रुपए है और इसकी सीएसडी कीमत 11,47,106 रुपए है यानि कि आपको इसमें 1,13,894 रुपए है और इस कार के अल्फा प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13,21,000 रूपए है और इसकी सीएसडी कीमत 12,02,422 रुपए है यानि इसपर आपको 1,18,578 रुपए की बचत होगी।
इस कार के 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल के Zeta वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13,01,000रुपए है और इसकी सीएसडी कीमत 11,83,543 रुपए है यानि कि आपको इसपर 1,17,457 रुपए की बचत होगी, वहीं इस कार के अल्फा वेरिएंट की कीमत 14,01,000 रुपए है और इसकी सीएसडी कीमत 12,75,014 रुपए है यानि कि इसपर आपको 1,25,986 रुपए की बचत होगी। साथ ही इस कार में अल्फा प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14,61,000 रुपए है और इसकी सीएसडी कीमत 13,33,338 रुपए है यानि कि इसपर आपको 1,27,662 रुपए की बचत होगी।
Suzuki XL6 के 1.5 लीटर CNG मैनुअल मॉडल के जेटा वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12,56,000 रुपए है और इसकी सीएसडी कीमत 11,56,043 रुपए है यानि कि इस पर आपको 99,957 रुपए तक की बचत होगी।

Maruti Suzuki XL6 के शानदार फीचर्स:
इस कार में फीचर्स के तौर पर ऑल ब्लॉक इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड पर एक स्टोन ग्रे फिनिश और सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं वहीं इसके टॉप अल्फा ट्रिम में लेदर अपहोलस्ट्री और लेदर से ढका हुआ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, इसके जेटा वेरिएंट में फैब्रिक अपहोलस्ट्री दी गई है, इसमें एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग भी दिया जाता है जिसमें ब्लूटूथ, ऑडियो, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के लिए व्हील माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही इसमें सेफ्टी को लेकर डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोमिक्स ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीट बेल्ट्स के साथ प्री टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ होल्ड होल्ड फंक्शन भी दिया गया है।

Maruti Suzuki XL6 का इंजन:
इस कार में 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है साथ ही इसमें लाई आयन बैटरी भी दी है। ये इंजन 6000rpm पर 103 bhp की पॉवर और 4400rpm पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है ,ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मौजूद है।

Maruti Suzuki XL6 का एक्सटीरियर:
इस कार में बड़े डिजाइन अपडेट्स और नई क्रॉसओवर की स्टाइलिंग दी गई है, इसमें ब्लैक हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स और C शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। कार में बोल्ड बंपर के साथ चौड़े एयरडैम, नई ब्लैक क्लैडिंग हाउसिंग राउंड फॉगलैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं। Suzuki XL6 में ब्लैक ओआरवीएम के साथ इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स, ब्लैक 15 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं साथ ही कार में बड़े रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग और रियर में औरिगेमी से प्रेरित एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

Also read : Maruti Suzuki eVX: कब होगी ये इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, क्या हैं इसके फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *