मारुति सुजुकी इंडिया के लिए उसकी बेस्ट सेलिंग हैचबैक में WaigonR सबसे ऊपर आती है और ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक भी है, waigonR को देशभर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानि CSD से भी खरीद सकते हैं और इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है, खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला टैक्स 28% की बजाय सिर्फ 14% ही देना पड़ता है तो हम आपको वैगनआर की CSD कीमतों के बारे में बताएंगे, यहां इस आप इस कार पर 98 हजार रूपये तक बचा सकते हैं।
Maruti Suzuki WaigonR की CSD कीमत:
बात करें मारुति वैगनआर के LXI CNG 1L 5MT वेरिएंट की CSD कीमत की तो इसका इंडेक्स नंबर SKU64069 है, इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 547342 रुपए है वहीं इसकी CSD ऑनरोड कीमत 625766 रुपए है, दूसरी तरफ इसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत 644501 रुपए है, यानी इस पर टैक्स के 97159 रुपए बच जायेंगे।
अगर बात करें वैगनआर के VXI CNG 1L 5MT वैरिएंट की CSD कीमत की तो इसका इंडेक्स नंबर SKU64716 है, इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 591443 रुपए है, वहीं इसकी CSD ऑनरोड कीमत 674355 रुपए है, दूसरी तरफ इसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत 689500 रुपए है यानी इस पर टैक्स के 98057 रुपए बच जायेंगे।
Maruti Suzuki Wagon के फीचर्स:
इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील देखने देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki WaigonR का परफॉर्मेंस:
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पॉवर प्राप्त होती है, 1.0 लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है, 1.2 लीटर के सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल एफिशिएंसी 24.43kmpl है।
Maruti Suzuki WaigonR के कलर ऑप्शंस और वेरिएंट:
Maruti Suzuki WaigonR LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है इसके अलावा LXi और VXi ट्रिम्स में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है, यह कार दो डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है जिसमें मैट मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड के साथ ब्लैक प्राइम गैलेंट रेड, फ्लूसाइड ब्लू, सॉलिड व्हाइट, जायफल ब्राउन, सिल्की सिल्वर और मैग्मा ग्रे शामिल है।
Maruti Suzuki WaigonR के सेफ्टी फीचर्स:
इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक सहित 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।