Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition हुआ लॉन्च, जानें इसकी डिजाइन के बारे में:

Durga Pratap
4 Min Read

नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है, दरअसल भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर बेस्ट सेलिंग हैचबैक वैगनआर को नए एडिशन में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Maruti Suzuki WagnoR waltz edition है। कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर के नए एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए हैं, बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन में फॉग लैंप, व्हील आर्क क्लैडिंग, बंपर गार्ड, साइड स्कर्ट और बॉडी साइड मेल्डिंग सहित कई बाहरी अपग्रेड दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें डिजाइन फ्लोर मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग पैकेज और क्रोम फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल शामिल है जो इसके लुक को और बेहतर और शानदार बनाती है।

Maruti WagonR Waltz Edition के शानदार फीचर्स:
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप, व्हील आर्च क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, बॉडी साइड मेल्डिंग के साथ कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही इसके केबिन में नए डिजाइनर फ्लोर मैट, सीट कवर, नया टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी दी है है।
सुरक्षा के मामले में भी वैगनआर Waltz Edition काफी मजबूत है, इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी ड्राइव को सुरक्षित और कंफर्टेबल बनाते हैं।

Maruti WagonR Waltz Edition का पॉवरट्रेन:
इस कार को बाजार में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो कि 67bhp की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं इस कार में पॉवरट्रेन का दूसरा ऑप्शन भी दिया गया है दूसरे इंजन में 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि हाई स्पीड के लिए 90hp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है, इसके साथ ही 1.0 लीटर इंजन में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

पहले कुछ ऐसी रही WagonR की बिक्री:
आपको बता दें कि कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर को साल 1999 में लॉन्च किया था, वहीं 32.5 लाख से अधिक खरीदारों के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है, बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर ने 2012 तक अपनी पहली 10 लाख की बिक्री हासिल है जब साल 2017 तक मारुति सुजुकी वैगनआर के 20 लाख ग्राहक हो गए, वहां कंपनी ने साल 2023 तक 30 लाख यूनिट कार की बिक्री के आंकड़े को छू लिया।

Maruti Suzuki WaigonR Waltz Edition की कीमत:
ये कार ग्राहकों के लिए LXi, VXi और ZXi वेरिएंट में उपलब्ध है, साथ ही वैगनआर के इस waltz edition को 5,64,671 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है साथ ही ये एक 5 सीटर कार है जो कि FY24 में ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था।

Also read : Maruti Jimny हुई टैक्स फ्री, जानें कितने रुपए तक की होगी बचत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *