भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की मिनी एसयूवी के नाम से लोकप्रिय कार S-Presso अपने सेगमेंट में सबसे अलग कार है साथ ही बात करें इसके बेस वेरिएंट की तो इसमें कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं जो कि इस एसयूवी को बहुत खास बनाते हैं तो यहां हम आपको S-Presso के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स, इंजन, डिजाइन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Maruti Suzuki S-Presso का लुक:
इस एसयूवी सामने से काफी हैवी और बोल्ड लुक में नजर आती है, इसका फ्रंट लुक Mahindra XUV की तरह है साथ ही इसका रियर और बंपर भी भारी नजर आता है, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए हैं साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस भी हैचबैक से ज्यादा दिखाई देता है। इस S Presso को मारूति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो कि हल्का होने के साथ अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरा उतरता है।
इसके डैशबोर्ड को डुअल कलर टोन दिया गया है, ये मैटेलिक ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम में मौजूद है, इसमें डायनेमिक सेंट्रल कंट्रोल भी मौजूद है, स्पीडोमीटर स्टीयरिंग के सामने नहीं बल्कि सेंटर में इन्फोटेनमेंट सिस्टम के ऊपर दिया गया है। एसी विंग्स और स्पीडोमीटर के ऊपर ऑरेंज कलर के बैंड दिए गए हैं जिससे कि ये बहुत ही खूबसूरत नजर आती है।
Maruti Suzuki S-Presso का इंटीरियर:
इस कार का इंटीरियर काफी खूबसूरत नजर आता है, इसमें आगे की तरफ 2 कप होल्डर ahr एक ट्रे मौजूद है, साथ ही इसमें डुअल कलर थीम वाली सीट दी गई है और इसकी फ्रंट सीट कप स्टाइल की है वहीं इसकी बैक।सीट फ्लैट डिजाइन में मौजूद है। इसके सभी सीटों में हेडरेस्ट दिया गया है, बैक सीट में लेग स्पेस भी काफी दिखाई देता है। ये कार भले ही कॉम्पैक्ट कार है लेकिन इसमें बूट स्पेस काफी दिया जाता है।
Maruti Suzuki S-Presso का इंजन और परफॉर्मेंस:
इस कार में 998cc का K10B BS6 पेट्रोल इंजन मौजूद है जी कि हाई स्पीड के लिए 5500rpm पर 67hp की पॉवर और 3500Nm का टॉर्क जनरेट करता है, ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है साथ ही ये 2 व्हील ड्राइव सिस्टम में है।
Maruti Suzuki S-presso का ब्रेकिंग सिस्टम, डाइमेंशन और सस्पेंशन:
इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में इसके ड्रम ब्रेक दिया गया है, इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका कुल वजन 726 किलो का है, इसकी लंबाई 3565mm की है, इसकी चौड़ाई 1520mm की है और इसकी ऊंचाई 1564mm की है वहीं इसमें 2380mm का व्हीलबेस दिया गया है और इसकी टर्निंग रेडियस 4.5m की है और इसमें सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसके सस्पेंशन की बात की जाए तो तो इस कार के फ्रंट में MacPherson Strut With coil spring सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam With coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।
Maruti Suzuki S-Presso की कीमत और वेरिएंट:
इस माइक्रो एसयूवी को चार वेरिएंट STD, LXi, VXi और VXi में पेश किया गया है साथ ही इसकी कीमत 4.26 लाख रुपए से लेकर 6.12 लाख रुपए तक की होती है।
Also read : Maruti Fronx: ये कार हुई अब टैक्स फ्री, खरीदने पर बचेंगे .1.60 लाख रुपए, जानें कीमत: