Maruti Suzuki Grand Vitara का डोमिनियन एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय कार बाजार में त्यौहारों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, कार कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दे रही हैं, मारुति सुजुकी भी इस ट्रेंड से पीछे भी नहीं है, इसी बीच जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया है, इस नए एडिशन में आपको स्टाइलिश अपग्रेड्स मिलेंगे, लेकिन कीमत वही रहेगी।

Grand Vitara के डोमिनियन एडिशन में क्या है खास:
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन में कई तरह की एक्सेसरीज दी गई हैं जिसमें साइड स्टेप्स, रियर स्किड प्लेट्स, बॉडी साइड मोल्डिंग और डोर वाइजर शामिल हैं, इसके अलावा इसमें प्रीमियम कार कवर, ओआरवीएम पर ब्लैक ट्रिम और हेडलैंप सराउंड भी है, इसके केबिन में डुअल टोन सीट कवर, ऑल वेदर 3D फ्लोर मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, नेक्सा ब्रांडेड कुशन, फॉक्स वुड फिनिश और बहुत कुछ दिया गया है। लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज सिर्फ अक्टूबर के महीने में ही उपलब्ध होगा।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा ग्रैंड विटारा ने मिड एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है और डोमिनियन एडिशन हमारे ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करने वाले विकल्प प्रदान करके इस सफलता को आगे बढ़ाता है, इसमें अतिरिक्त आराम और ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर के साथ अलग स्टाइल है जो एक बेहतरीन मौजूदगी को बेहतर इन केबिन एक्सपीरियंस के लिए बढ़ते ग्राहक झुकाव को पूरा करता है, ग्रैंड विटारा ने मिड एसयूवी परिदृश्य को बदल दिया है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की मजबूत पैठ बनाई है अपने बोल्ड डिजाइन, फीचर्स से भरपूर केबिन और कई पॉवरट्रेन विकल्पों के साथ इसने ग्राहकों को आकर्षित किया है जो सबसे तेजी से 2 लाख बिक्री तक पहुंचने वाली मिड एसयूवी बन गई है, हमें विश्वास है कि ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन इस रफ्तार को आगे बढ़ाएगा और हमारे ग्राहकों के लिए मोबिलिटी का लुत्फ बढ़ाता रहेगा।

Grand Vitara डोमिनियन एडिशन का इंजन:
इस एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड प्योर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पॉवरट्रेन ऑप्शन से पॉवर मिलता है, ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल और आटोमैटिक शामिल है जिसमें से पेट्रोल इंजन में ऑलग्रिप ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है।

डीलर फिटेड एक्सेसरीज किट प्राइस:
यह एक लिमिटेड मॉडल एसयूवी होगी, यह पेट्रोल और सीएनजी पॉवरट्रेन में उपलब्ध होगी, दोनों पाॅवरट्रेन अल्फा जेटा और अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध होंगे, डोमिनियन वैरिएंट डीलर फिटेड एक्सेसरीज किट के रूप में उपलब्ध है और इसकी कीमत अल्फा ट्रिम के लिए 52,999 रुपए है, जेटा ट्रिम के लिए 49,999 रुपए और डेल्टा ट्रिम लेवल के लिए 48599 रुपए होगी, ऑटोमेकर ने यह खुलासा नहीं किया है कि इसपर डीलर का शुल्क लगेगा या नहीं साथ ही इसकी कीमत स्थान दर स्थान के हिसाब से अलग हो सकती है।
इस पैकेज में आपको कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर पार्ट के लिए कई स्टाइलिश एक्सेसरीज मिलेंगी जैसे कि इसमें 3D मैट्स, प्रीमियम सीट अपहोलस्ट्री और अन्य खास फीचर्स होंगे।

Also read : Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों पर दे रही है फेस्टिव ऑफर, जानें कितना मिलेगा डिस्काउंट:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *