भारतीय बाजार में एक साथ कई कारें लॉन्च होंगी, कई कंपनियां इस साल के अंत में या नए साल की शुरुआत में कारें जारी होंगी और इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की नई जेन डिजायर का नाम भी है साथ ही पिछले महीने कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था, कम्पनी ने इस टीजर को कैप्शन दिया है साथ ही सबसे अच्छी तो बस शुरुआत है। माना जा रहा है कि इसे दिवाली के बाद 4 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि नई जानकारी के मुताबिक इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जायेगा, जो अगले साल 17 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
Maruti Suzuki New Gen देखने में होगी शानदार:
आगामी मारुति सुजुकी डिजायर 2024-25 मॉडल के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसपर नई जनरेशन स्विफ्ट की काफी छाप दिखेगी जिसमें नया फ्रंट फेसिया, नया बंपर, नई ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और फॉगलैंप्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर्स के नए सेटअप, बेहतर टेललैंप और रियर बंपर, नए डिजाइन का स्पॉयलर और साइज प्रोफाइल में भी बदलाब दिखेंगे, हालांकि आने वाले दिनों में ही इसके लुक और डिजाइन के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी।
Maruti Suzuki New Gen Dzire की खूबियां:
इस न्यू जनरेशन डिजायर की खूबियों की बात करें तो इसमें प्रीमियम इंटीरियर, नया डैशबोर्ड, अच्छी और कंफर्टेबल सीटें, रियर एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट, रियर सीट पर आर्म रेस्ट, वायरलेस चार्जर, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का स्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस समेत और भी काफी सारे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki New Gen Dzire का परफोर्मेंस:
इस नेक्स्ट जनरेशन डिजायर के अपडेटेड मॉडल में नई जनरेशन स्विफ्ट की तरह ही नया 1.2 लीटर 3 सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 82PS की पॉवर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इस सेडान में 5 स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा साथ ही आगामी डिजायर की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा हो सकती है।
Maruti Suzuki Next Gen Dzire का डायमेंशन:
इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3995mm की दी जायेगी, इसकी चौड़ाई 1735mm की दी जायेगी और इसकी ऊंचाई 1515mm की दी जायेगी साथ ही इसका व्हीलबेस 2450mm का दिया जायेगा।
Maruti Suzuki Next Gen Dzire की कीमत:
इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होगी और ये कीमत 10 लाख रुपए तक जायेगी।
Also read : Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा है 59,000 रुपए का बंपर डिस्काउंट, जानें खूबियां: