मारुति सुजुकी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में नई सीएनजी कार शामिल करने वाली है, इसके लिए उसने एक टीजर जारी किया है, इस टीजर में ये किसी छोटी एसयूवी तरह दिखाई दे है खास बात ये है कि टीजर ऐसे वक्त आता है जब कंपनी अपनी न्यू जेन स्विफ्ट का भी सीएनजी मॉडल लाने की तैयारी में है आपको बता दें कि मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा सीएनजी कारें शामिल हैं और ये सभी फैक्ट्री फिटेड S सीएनजी प्लेटफॉर्म के साथ आती है, इस वजह से इनका परफॉर्मेंस और सेफ्टी बेहतर होती है, हालांकि सभी में बूट स्पेस काफी कम हो जाता है।
Tata CNG कार की तरह ही मिलेंगे दो सिलेंडर:
मारुति के टीजर को देखकर ऐसे लग रहा है कि कंपनी अब डुअल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी लेने वाली है जैसा कि टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी कारों में दे रही है, टाटा अपनी कारों में 30-30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर दे रही है, टाटा अल्ट्रोज, टियागो, टिगोर और पंच सभी में डुअल सिलेंडर देती है, अभी मारुति की कारों में 55 से 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है जो दूसरे इक्यूपमेंट के साथ बूट स्पेस का बड़ा हिस्सा घेर लेता है, इस वजह से इसमें सामान रखने की जगह काफी कम रह जाती है।
Maruti Suzuki Celerio में नई टेक्नोलॉजी से बढ़ेगा बूट स्पेस:
मारुति के टीजर के मुताबिक वो S CNG प्लेटफॉर्म में ट्विन टैंक सेटअप भी जोड़ेगी, मारुति पहले से ही सुपर कैरी जैसे LCV मॉडल के साथ ट्विन टैंक सेटअप का इस्तेमाल कर रही है, सुपर कैरी सीएनजी में ट्विन टैंक सेटअप का इस्तेमाल कर रही है, सुपर कैरी सीएनजी में ट्विन सीएनजी टैंक व्हीकल की लंबाई के साथ जोड़े गए हैं साथ ही इसमें हर टैंक 35 लीटर कैपेसिटी वाला है ऐसे में कंपनी अब अपने पैसेंजर व्हीकल के लिए ट्विन टैंक सेटअप शुरू करने पर विचार करा रही है, यदि कंपनी इसी सेटअप के साथ टैंक देती है तब इसकी कारों में नॉर्मल ICE व्हीकल की तरह बूट स्पेस मिलेगा।
Maruti Suzuki Celerio में मिलेगा 25 और 30 लीटर का टैंक:
मारुति अल्टो K10, वैगनआर, डिजायर, सेलेरियो, ईको, एस प्रेसो, फ्रॉन्क्स, अर्टिगा, बेजा और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल में S CNG ऑप्शन मिलता है, न्यू जेन स्विफ्ट का नाम भी इस लिस्ट में जल्द ही जुड़ने वाला है। मारुति अपनी कारों में 25 और 30 लीटर कैपेसिटी वाले ट्विन सीएनजी टैंक जोड़ सकती है, ट्विन टैंक सेटअप के साथ स्पेयर टायर को बूट के नीचे ले जाया जाएगा। कंपनी अपनी सीएनजी कारों में शॉर्ट सर्किट को रोकने के भी सेफ्टी बढ़ा रही है साथ ही उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी की नई सीएनजी कार ज्यादा बेहतर होगी।
मौजूदा Maruti Suzuki Celerio CNG के फीचर्स:
Maruti Celerio CNG काफी पसंद की जा रही है, सीएनजी मोड पर यह कार 34.43 km/kg की माइलेज का वादा करती है, Celerio CNG की कीमत 6.73 लाख रूपये है, इससे भी बढ़िया स्पेस मिलता है और उसका इंजन भी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है, इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है साथ ही कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है, उम्मीद की जा रही है कि 2 सीएनजी सिलेंडर के साथ कार की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही नए मॉडल को लॉन्च कर दिया जाएगा।
Also read : Maruti Suzuki Baleno का Regal Edition हुआ लॉन्च, 6 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स: