Maruti Suzuki Brezza बनी देश की नंबर वन कार, जाने इसकी खूबियां

Durga Pratap
4 Min Read

ब्रेजा ने बीते अगस्त महीने में भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है, इस सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बीते जुलाई की टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा पंच, मारुति अर्टिगा और वैगनआर जैसी हैचबैक, एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों को धूप चटा दिया ब्रेजा को सबसे ज्यादा 19,910 ग्राहकों ने खरीदा और अर्टिगा 18,580 यूनिट सेल के साथ दूसरे पायदान पर रही साथ ही पिछले महीने अगस्त में टॉप 10 कारों में जिन मॉडलों का दबदबा देखने को मिला उसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी के 6 मॉडल शामिल हैं, इतना ही लगभग 4 से 5 महीने के बाद इस लिस्ट को टॉप करने का काम भी मारुति ने किया। पिछले महीने जिस कार का दबदबा देखने को मिला वो मारुति ब्रेज़ा है और ब्रेजा के लिए ये पहला मौका है जब वो इस पोजीशन पर पहुंची।

Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स:
इस कार में 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है जो कि बेहद हाईटेक और मल्टी इंफॉर्मेशन देने वाला कैमरा है, इस कैमरा को कार के 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जायेगा, और इसको सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है, यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है, इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन के देख पायेंगे।
इस कार में पहली बार चार्जिंग डॉक भी दिया गया है इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पायेंगे, ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है वहीं इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है, इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे, जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

Maruti Suzuki Brezza का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस:
इस कार में न्यू जनरेशन K सीरीज 1.5 डुअल जेट WT इंजन दिया गया है, ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, ये इंजन 103bhp की पॉवर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ गई है, ये न्यू ब्रेजा का मैनुअल वेरिएंट 20.15kp/l और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.80kp/l का माइलेज देगा।

बनी देश की नंबर वन Maruti Suzuki Brezza:
अब देश की नंबर वन कार का खिताब मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा एसयूवी के सिर सज चुका है और ये पहला मौका है जब ये कार देश की नंबर वन कार बनी भारतीय बाजार में ब्रेजा का अर्बनो एडिशन भी बेचा जा रहा है, ऐसी में इस महीने आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बढ़िया डिस्काउंट भी मिलने वाला है, दरअसल कंपनी इस एसयूवी पर 42,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है और ये डिस्काउंट कैश और एक्सजेंज बोनस पर दिया जायेगा।

Also read : Maruti Suzuki hybrid: जल्दी ही होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *