Maruti Suzuki Baleno का Regal Edition हुआ लॉन्च, 6 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स:

Durga Pratap
3 Min Read

मारुति सुजुकी ने त्यौहारी सीजन के लिए ग्राहकों के बीच बेहद पीपुल Baleno प्रीमियम हैचबैक का रीगल एडिशन लॉन्च कर दिया है, पहले से इसकी जोरदार बिक्री भारत में जारी है साथ ही अब इसका स्पेशल एडिशन बिक्री में और भी इजाफा कर सकता है, ये स्पेशल एडिशन बलेनो के साथ एक एक्सेसरीज का पैकेज है जो इस प्रीमियम हैचबैक को खास यानी स्पेशल लुक देता है, कार के ग्रिल अपर गार्निश, फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉयलर, बैक डोर गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग और डोर वाइजरर्स जैसे फिनिश दिए गए हैं।

Baleno Regal Edition के केबिन में क्या है खास:
मारुति सुजुकी बलेनो के रीगल एडिशन का केबिन भी कुछ खास फिनिश पर तैयार किया गया है, इसमें ग्राहकों को नए सीट कवर्स, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टेन और ऑल वेदर 3डी फ्लोर मैट्स भी दिए गए हैं, चार पैकेज में इन एक्सेसरीज को बांटा गया है जिनमें अल्फा, जेटा, डेल्टा और सिग्मा शामिल है, ये पैकेज बलेनो के किसी भी वेरिएंट के लिए उपलब्ध है यानी अल्फा वेरिएंट खरीदने वाला ग्राहक सिग्मा पैकेज भी चुन सकता है, बलेनो के सीएनजी और ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी इस पैकेज को चुना जा सकता है।

Baleno Regal Edition के फीचर्स और सेफ्टी:
फीचर्स की बात करें तो रीगल एडिशन में 360 डिग्री कैमरा, एक कलर हेड अप डिस्प्ले, एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप, ऑटो डिमिंग रियरव्यू मिरर और 22.86 सेमी डिसप्ले वाला स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता रहेगा। इसके अलावा गाड़ी NEXA सेफ्टी शील्ड से लैस है जिसमें 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD और 40 से अधिक स्मार्ट फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स शामिल हैं।

Baleno Regal Edition का इंजन और कीमतें:
अगर इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1197cc, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6000rpm पर 88.5bhp का पॉवर और 4400rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5 स्पीड AMT से जोड़ा गया है।

Baleno Regal Edition में कितने पैसे अलग से लगेंगे:
मारुति सुजुकी बलेनो की भारत में एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए से लेकर 9.80 लाख रुपए तक है, नए रीगल एडिशन के लिए आपको अलग से रकम अदा करनी होगी। अल्फा पैकेज के लिए 45,820 रुपए, जेटा के लिए 50,428 रुपए, डेल्टा के लिए 49,990 रुपए और सिग्मा के लिए 60,199 रुपए अलग से दिए गए हैं। इस कार के साथ पैसा वसूल फीचर्स और जोरदार स्टाइल के साथ बेहतर डिजाइन दिया गया है और बीते 9 साल से इस हैचबैक ने भारतीय मार्केट में धाक जमा रखी है और इस समय प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट का 55 प्रतिशत हिस्सा बलेनो से आता है।

Also read : Maruti Suzuki Swift CNG: भारतीय मार्केट में मारुति की ये कार हुई लॉन्च, जानें कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *