भारत की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय Maruti Fronx अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और सबसे खास बात ये है कि Maruti Fronx को अब आप कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी कि सीडीएस में भी खरीद पाएंगे, मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Fronx को अब टैक्स फ्री कर दिया है, सीडीएस पर इस एसयूवी की कीमत और भी कम हो जाती है, मारुति ने Fronx को देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए सीडीएस के माध्यम से उपलब्ध कर दिया है और जवानों को सीडीएस पर इस कार पर लगने वाला GST भी काफी कम देना पड़ता है यानि कि इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। वैसे Fronx Sigma की एक्स शोरूम कीमत 7,51,500 रुपए है वहीं CDS पर इस कार की कीमत 6,47,060 रुपए है यानि कि आप देख सकते हैं कि इसकी कीमत में 1,04,440 रुपए का अंतर है इसी तरह आप वेरिएंट के हिसाब से 1,59,227 रुपए तक बचा सकते हैं।
Maruti Suzuki के सभी वेरिएंट की CDS कीमत:
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में मारुति Fronx के कुल पांच वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और डेल्टा प्लस टर्बो पेट्रोल मैनुअल शामिल है। जिसमें कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में सिग्मा नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल की कीमत 6,47,060 रूपए है इसके अलावा डेल्टा नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल की कीमत 7,26,233 रुपए है, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल की कीमत 7,62,464 रूपए है वहीं डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 8,07,330 रुपए है और डेल्टा प्लस टर्बो पेट्रोल मैनुअल की कीमत 8,45,960 रुपए है।
किस वैरिएंट पर कितना tax फ्री:
Maruti Fronx के टैक्स फ्री होने के बाद की कीमत की बात करें तो इसके 1.2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में सिग्मा पर 99,835 रूपए की बचत होगी जबकि इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,51,500 रुपए है और कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में इसकी कीमत 6,47,060 रुपए है, वहीं डेल्टा वेरिएंट पर टैक्स फ्री होने के बाद 1,11,277 रुपए की बचत होगी और इसकी एक्स शोरूम कीमत 8,37,500 रुपए है और कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में इसकी कीमत 7,26,223 रूपए है इसके साथ थी डेल्टा प्लस में 1,15,036 रुपए की बचत होगी जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8,77,500 रूपए है और कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में इसकी कीमत 7,62,464 रूपए है, इसी तरह इस कार के टर्बो पेट्रोल मैनुअल की कीमत पर 1.26 लाख रुपए तक की बचत होगी जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9,72,500 रुपए है और कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट कीमत 8,45,960 रूपए है।
Maruti Fronx के फीचर्स:
इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल थीम के साथ डेकोरेट किया है, इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टलर, क्रूज कंट्रोल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के अंदर हैंडल डोर पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर, की लेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, पॉवर विंडो, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली रो में एसी वेंट्स, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर द एयर अपडेट, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे कई फीचर्स इसमें दिए जाते हैं।
Maruti Fronx का इंजन:
इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं, इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 100PS की पॉवर और 148Nm ka टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है और ये 5.3 सेकंड में 0 से 60kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है, इसके अलावा इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर का K सीरीज, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन लगा हुआ है जो कि हाई स्पीड के लिए 77.5PS की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है।
Maruti Fronx का डायमेंशन:
इस कार की लंबाई 3995mm की होती है, इसकी चौड़ाई 1765mm की होती है और इसकी ऊंचाई 1550mm की दी जाती है वहीं इसका व्हीलबेस 2520mm का होता है साथ ही इस कार में 308 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जाता है।
Also read : Maruti Suzuki Hustler: मारुति की इस सबसे सस्ती एसयूवी का लोगों को है बेसब्री से इंतजार, कब होगी लॉन्च: