महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही नई XUV 3XO लॉन्च की है जिसके जोरदार डिमांड कंपनी को मिल रही साथ ही अब महिंद्रा ने XUV300 के 2023 प्रोडक्शन मॉडल के लिए कंपनी स्टॉक क्लियरेंस ऑफर चला रही है, इस सस्ती एसयूवी पर महिंद्रा 1.80 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, ग्राहकों को स्टॉक बाकी रहने तक ही ये डिस्काउंट मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने 2024 में नई XUV 3XO का उत्पादन शुरू कर दिया था, बता दें कि XUV 300 का बहुत ज्यादा स्टॉक बाकी नही रह गया है यानी देर करने पर चुनिंदा कलर और वेरिएंट ना मिल पाएं।
महिंद्रा ने XUV300 का प्रोडक्शन 2024 में नहीं किया है, कम्पनी इसके मॉडल ईयर MY2023 पर ही डिस्काउंट दे रही है, महिंद्रा की जिन डीलरशिप के पास एक्सयूवी300 की यूनिट बची है वो इस पर 1.80 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें उन्हें चॉइस मिलने का ऑप्शन नहीं मिलेगा यानी डीलर के पास XUV300 का जो भी वेरिएंट होगा उसी को आपको खरीदना पड़ेगा।
Mahindra XUV300 के वैरिएंट और कलर ऑप्शंस:
यह एसयूवी बाजार में W4, W6, W8 और W8(O) जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, इसका टर्बो सपोर्ट वर्जन W4 को छोड़कर सभी ट्रिम्स पर उपलब्ध है साथ ही इसमें तीन डुअल टोन और सात मोनोटोन कलर ऑप्शंस मौजूद हैं जिसमें ब्लेजिंग ब्रॉन्ज डुअल टोन, नेपाली ब्लैक डुअल टोन, पर्ल व्हाइट डुअल टोन, रेड रेज, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डार्क ग्रे, डी सैट सिल्वर, नेपाली ब्लैक और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज जैसे कलर शामिल हैं।
Mahindra XUV300 के फीचर्स:
इस सेगमेंट में मौजूद सभी एसयूवी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इन बिल्ट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाते हैं साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और रियर एसी वेंट की कमी है लेकिन अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है, वेन्यू और सोनेट इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स वाली एसयूवी है क्योंकि उनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एंबिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra XUV300 का डायमेंशन:
इस कार में 2600mm का क्लास लीडिंग व्हीलबेस दिया गया है और यह 1821mm के साथ सेगमेंट में सबसे चौड़ी भी है, यह बेहतर इंटीरियर स्पेस के साथ रियर सीटों पर बैठने वालों को भी आराम प्रदान करता है, हालांकि ये अपने सभी राइवल्स के बीच सबसे कम 257mm का बूट स्पेस प्रदान करता है और इसकी लंबाई 3995mm की साबित होती है।
Mahindra XUV300 का इंजन और ट्रांसमिशन:
महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में तीन इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 110PS की पॉवर और 200Nm के आउटपुट वाला एक 1.2लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट, 117PS और 300Nm के आउटपुट वाला एक 1.5 लीटर डीजल इंजन और 130 PS और 230Nm आउटपुट वाला एक नया 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, सभी इंजन में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल टर्बो/पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड एमएमटी का ऑप्शन भी मिलता है।
Mahindra XUV300 की कीमत:
महिंद्रा XUV300 की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 14.50 लाख रुपए तक जाती है।
Also read : MahindraThar Roxx बिकी 1.31 करोड़ में, जानें किसको मिली चाबी और क्या हैं खूबियां: