Mahindra Thar Roxx की पहली ग्राहण यूनिट 15 सितंबर से 16 सितंबर नीलामी के लिए रखी गई थी साथ ही ये नंबर प्लेट VIN 0001 सीरियल नंबर है, इस सीरियल नंबर वाली थार रॉक्स के लिए 1.31 करोड़ रुपए पर नीलामी खत्म हुई और इस नीलामी से जुटाई गई धनराशि विजेता की पसंद के आधार पर गैर लाभकारी संगठनों में से एक को डोनेट की जायेगी, इससे पहले कंपनी 2020 में 3 डोर वाली थार के लिए भी नीलामी कर चुकी है साथ ही नीलामी से मिली रकम को covid 19 राहत संगठनों को सहायता देने के लिए दान किया गया था।
VIN0001 Thar Roxx में क्या है खास:
महिंद्रा ने थार रॉक्स के टॉप स्पेक AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट की नीलामी का फैसला किया था, ये नंबर प्लेट न केवल पहले कस्टमर यूनिट का VIN 0001 सिंबल है बल्कि इसपर इसपर आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर वाला बैज भी दिया गया है, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि किस कलर की थार रॉक्स की नीलामी की गई है हालांकि ऑटोमेकर के पास चुनने के लिए सभी कलर ऑप्शंस हैं जिसमें डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सिएना और स्टील्थ ब्लैक शामिल है।
Mahindra Thar Roxx का इंजन:
थार रॉक्स का बेस वेरिएंट MX1 है, साथ ही इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं साथ ही इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है जो कि हाई स्पीड के लिए 162hp की पॉवर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं इसमें एक अन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है, जो कि 2.2 लीटर डीजल इंजन है साथ ही ये हाई स्पीड के लिए 152bhp की पॉवर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मौजूद हैं।
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स:
इस कार में कैमरा बेस्ड लेवल 2 ADAS सूट दिया गया है साथ ही इस एसयूवी के चारों ओर व्हील पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स, सभी पैसेंजर के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, TCS, TPMS और ESP जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑफ रोडिंग को आसान बनाने के लिए महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट और इंटेली टर्न असिस्ट के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी इसमें मिल रहा है।
Mahindra Thar Roxx का रियल वर्ल्ड माइलेज:
इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की बात की जाए तो टेस्टिंग रिपोर्ट के मुताबिक सिटी और हाईवे के लिए थार रॉक्स डीजल AT का माइलेज क्रमश: 10.82kmpl और 15.44kmpl का है। यह सिटी के माइलेज आंकड़े का 75 प्रतिशत और हाईवे के आंकड़े का 25 प्रतिशत मिलाकर औसत माइलेज 11.97kmpl का निकलता है, आपको बता दें कि 57 लीटर के फ्यूल टैंक क्षमता के साथ फुल टैंक पर महिंद्रा थार रॉक्स लगभग 682किमी दौड़ती है।
किसे दी जायेगी Mahindra Thar Roxx की नीलामी राशि:
इसकी राशि नांदी फाउंडेशन में लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दी जायेगी इसके साथ ही यूनाइटेड वे मुंबई में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दी जायेगी, BAIF डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन में वाटरशेड और ग्रामीण आजीविका विकास के लिए दी जायेगी, इसके साथ ही वॉटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट में एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और कृषि के लिए भी दी जायेगी।
Also read : Mahindra Thar Roxx 5 door, इसका लुक Toyota को भी डूबा देनेवाला है