महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो SUV का नया बॉस एडिशन लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने ये एडिशन स्कॉर्पियो क्लासिक का किया है, स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें डार्क क्रोम स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ-साथ ब्लैक सीट अपहोलस्ट्री दी गई है, इसमें सिल्वर स्किड प्लेट के साथ फ्रंट बंपर एक्सटेंडर, डार्क क्रोम फिनिश्ड ग्रिल शामिल हैं यह बोनट स्कूप, फॉग लैंप और डोर हैंडल, हैडलाइट्स और टेललाइट्स पर डार्क क्रोम एक्सेंट के लिए डार्क क्रोम सराउंड के साथ आता है।
Mahindra Scorpio Boss Edition में मिलता है डुअल टोन ब्लैक थीम:
स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ स्पेशल लिमिटेड बॉस एडिशन के साथ आपको डोर वाइजर, ब्लैक आउट रियर बंपर प्रोटेक्टर और कार्बन फाइबर फिनिश्ड ओआरवीएम मिरर जैसी अतिरिक्त एक्सेसरीज भी मिलती है, बात करें इंटीरियर की तो इसमें मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक जैसा ही डुअल टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड थीम है लेकिन यह ऑल ब्लैक सीट अपहोलस्ट्री के साथ आता है, महिंद्रा से पहले कई कंपनियां फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी कई कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर चुकी है।
Maruti Scorpio Boss Edition के इंजन में नहीं किया कोई चेंज:
महिंद्रा स्कॉर्पियो के बॉस एडिशन में मौजूद मॉडल की तरह ही 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 132PS का पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, यानी इसमें मैकेनिकल कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं, अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं, सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं साथ ही इसमें रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है।
Mahindra Scorpio Boss Edition का एक्सटीरियर:
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इस नए बॉस एडिशन में बोनट स्कूप, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, रियर रिफ्लेक्टर, टेल लैंप, डोर हैंडल, साइड इंडिकेटर्स, रियर क्वार्टर ग्लास और हेडलैंप पर डार्क क्रोम गार्निश दिया गया है, फ्रंट बंपर, रेन वाइजर और ओआरवीएम के लिए कार्बन फाइबर कवर पर एड ऑन भी लगाया गया है, SUV में रियर गार्ड भी लगाया गया है जिसे ब्लैक पाउडर कोटिंग के साथ फिनिश किया गया है।
Mahindra Scorpio Classic Boss Edition का डिजाइन:
स्कॉर्पियो क्लासिक के इस विशेष सीमित बॉस संस्करण में आपको कार्बन फाइबर फिनिश के साथ डोर पैनल, ब्लैक आउट रियर बंपर गार्ड और ओआरवीएम जैसी अतिरिक्त एक्सेसरीज भी मिलती है, इंटीरियर की बात करें तो इसमें मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की तरह ही डुअल टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड है लेकिन इसमें ऑल ब्लैक सीट अपहोलस्ट्री है, महिंद्रा से पहले कंपनियों ने त्यौहारी सीजन के मौके पर अपनी कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए थे।
Mahindra Scorpio Boss Edition की कीमत:
अब बात करें इस बॉस एडिशन की कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमतों की जानकारी शेयर नहीं की है, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक SUV दो वेरिएंट में उपलब्ध है, बेस क्लासिक S की एक्स शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपए है और स्कॉर्पियो क्लासिक S11 की कीमत 17.42 लाख रूपए है ऐसे में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा ही हो सकती है।
Also read : Mahindra XUV.e9 जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा डिजाइन: