Mahindra BE.05 EV: लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाया इसका डिजाइन, जानें खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

भारतीय बाजार में महिंद्रा कंपनी बहुत पॉपुलर है और महिंद्रा की सभी एसयूवी बाजार में धमाल मचा रही हैं साथ ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कार निर्माता तेजी से इस सेगमेंट में अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं ऐसी में महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए और अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए एक शानदार कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Mahindra BE.05 है। हाल ही में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इस कार के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं और अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इसकी लॉन्चिंग के बाद आप इसको खरीद सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं इस कार से संबंधित सभी जानकारी।

Mahindra BE.05 का लुक डिजाइन:
इस कार का डिजाइन इसके कांसेप्ट वर्जन के तरह ही है, इसका फ्रंट साइड प्रोफाइल थोड़ा सा शार्प है और इसका बोनट एरिया नुकीला दिया गया है, इस कार में एलईडी डीआरएल और स्लिम बंपर और रियर स्पॉयलर भी दिए गए हैं। इसमें साइड पॉपअप दरवाजे के हैंडल स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, साथ ही इसको देखकर लगता है कि ये कार काफी लंबी और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बेहतर रहने वाला है। इस कार में एक अलग डिजाइन का डैशबोर्ड नजर आएगा साथ ही एक बड़ी डिस्प्ले और अच्छे फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे और इसमें सिंगलपीस गियरशिफ्ट भी नजर आएगा।
एक एसयूवी कूपे नाम होने की वजह से इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी गई है जो कि कार के पिछले हिस्से तक जाती है और इसके पिछले हिस्से में C शेप टेललैंप दिए गए हैं जो कि हैवी स्टाइल वाले बंपर पर फिट किए गए हैं, इस कार के इंटीरियर की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन कांसेप्ट मॉडल पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें डुअल स्क्रीन लेआउट दिया था। इस न्यू इलेक्ट्रिक कार में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाते हैं, इसमें रोटरी कंट्रोल सिस्टम के साथ बड़े गियर सिलेक्टर देखने को मिलते हैं।

Mahindra BE.05 के फीचर्स:
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर में बड़ी डुअल स्क्रीन दी गई है जो कि एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है। इस कार के स्टीयरिंग व्हील के बीच में BE लोगो दिया गया है।

Mahindra BE.05 की पॉवर और परफॉर्मेंस:
महिंद्रा की ये BE इलेक्ट्रिक कार बिल्कुल नए INGLO EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है लेकिन अभी इसके पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 60 से 80kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है साथ ही इस एसयूवी में 175kW का चार्जर सपोर्ट भी दिया जा सकता है बताया जा रहा है कि ये चार्जर मात्र 30 मिनट में ही बैटरी को लगभग 80% तक चार्ज कर देगा और ड्राइविंग रेंज की बात की जाए तो ये 80kWh की बैटरी से लगभग 450 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।

Mahindra BE.05 EV का डायमेंशन:
इस कार को कंपनी फॉर डोर एसयूवी कूपे स्टाइल के साथ पेश कर रही है जो कि इसको बहुत ही अलग लुक देता है, जब इस कार के कांसेप्ट मॉडल को पेश किया गया था उस समय सबसे ज्यादा चर्चा इस कार के लुक और डिजाइन की हुई थी। इस कार की लंबाई 4370mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1900mm की होगी और इसकी ऊंचाई 1635mm की होगी और इसका व्हीलबेस 2775mm का होगा।

Mahindra BE.05 की कीमत:
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जायेगा और इसकी कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होगी।

Also read : Mahindra XUV 700 हुई 70,000 रुपए सस्ती, जानें इसके फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *