Lamborghini Urus SE: भारत में लॉन्च हुई लैंबोर्गिनी की ये नई कार, जानें इसकी खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

अगर आप भी महंगी कार और लग्जरी कारों के शौकीन हैं और खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाहर की डिजाइन काफी शानदार है और जो अंदर से भी ही लग्जरी साबित होती है, इटालियन सुपरकार बनाने वाली कंपनी लैंबोर्गिनी ने भारत के बाजार में Urus SE मॉडल को लॉन्च कर दिया है साथ ही कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं जिससे ये कार पहले से ज्यादा ताकतवर हो गई है और इसमें कई ड्राइविंग मोड को भी जोड़ा गया है जिससे इसको सड़कों पर चलाना बेहद ही आसान होगा।

Lamborghini Urus SE के फीचर्स:
इस कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए डिजाइन वाले एसी वेंट, मैट्रिक्स एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ रैपराउंड डीआरएल, अपडेटेड बंपर, ग्रिल, रियर डिफ्यूजर, अपडेटेड मैटेरियल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एयरबैग्स, चौड़ा और नया बोनट, 360 डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, डिजिटल एमआईडी, फ्रेम लैस डोर, चार यूएसबी पोर्ट्स और पीछे की सीट के लिए रूफलाइट्स दी गई हैं।

Lamborghini Urus SE का दमदार इंजन:
इस कार में 4.0 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन वाला हाइब्रिड इंजन दिया जाता है साथ ही इस लग्जरी कार में 25.9kWh की बैटरी लिथियम आयन बैटरी दी जाती है जिसको 8 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा जाता है, इस कार का हाइब्रिड इंजन हाई स्पीड के लिए 778bhp की पॉवर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर की प्रति घंटा की है और ये मात्र 3.4 सेकंड में 0 से 100km/ph की रफ्तार पकड़ लेती है इसके साथ ही इसके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के रेंज की बात की जाए तो इससे 60 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। इस कार में ब्रेकिंग सिस्टम को भी ज्यादा स्पीड में काबू रखने के लिए बनाया गया है जिससे 100 किलोमीटर की स्पीड पर ब्रेक लगाने के बाद इसको 32.9 मीटर में पूरी तरह से रोका जा सकता है।

Lamborghini Urus SE का डिजाइन:
इस कार में नए पतले हेडलैंप्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी शामिल है साथ ही पीछे की तरफ इसमें Y शेप की एलईडी टेललाइट्स को जोड़ने वाली कांट्रास्टिंग ट्रिम के साथ एक नया टेलगेट दिया गया है। इस कार के बाहरी डिजाइन में आगे से पीछे की ओर कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है जिससे इस कार को काफी आकर्षित लुक मिलता है इसके साथ ही इसमें नया एयर इंटेक लगाया गया है जो कि कार के इंजन को पहले से ज्यादा अच्छी तरह से ठंडा करता है, एयरोडायनेमिक डिजाइन के कारण ये कार जितनी शानदार दिखती है उतनी ही तेज स्पीड से चलती भी है और इसके पिछले स्पॉयलर पर भी कार्बन फाइबर का यूज किया गया है साथ ही इसके बोनट पर नई कैरेक्टर लाइन्स भी दी गई हैं।

Lamborghini Urus SE का इंटीरियर:
इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने काफी सिंपल रखा है इसमें स्टैंडर्ड तौर पर नीरो कॉसमस ब्लैक अल्कानतारा लैदर का इस्तमाल किया गया है जिसके साथ में हेक्सागोनल स्टिचिंग भी दी गई है और कार के डैशबोर्ड से लेकर सीट्स तक को भी बहुत बारीकी से डिजाइन किया गया है, इसमें आपको चार ड्राइविंग मोड्स देखने को मिलेंगे जिसमें स्ट्राडा, स्पोर्ट, कोरसा मोड और रैली मोड शामिल हैं, रैली मोड में एसयूवी डर्ट ट्रैक्स पर भी आसानी से चलाई जा सकती है।

Lamborghini Urus SE का डायमेंशन:
इस कार की लंबाई 5112mm की है, बाहरी शीशों के बिना इसकी चौड़ाई 2016mm की है और शीशों को खोलने के बाद इसको चौड़ाई 2181mm की है और इसकी ऊंचाई 1638mm की है साथ ही इसमें 24cm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है।

Lamborghini Urus SE की कीमत:
इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसी कीमत 4.57 करोड़ रुपए एक्स शोरूम पर

Mercedes ने लॉन्च की Electric SUVs, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होशalso read :

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *