आप लोग जानते ही होंगे कि भारत के बाजार में Hyundai Creta काफी पॉपुलर है और कम्पनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है और हाल ही में इसको दिल्ली में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है इस बार की टेस्टिंग में गाड़ियों पर पहले देखे गए क्रेटा इलेक्ट्रिक से थोड़ा अलग तरह का कवर देखने को मिला है।
टेस्टिंग के कारण इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता भी चल गया है इसका बाहर का डिजाइन क्रेटा के पेट्रोल और डीजल मॉडल की तरह लगता है और इस कार में बोनट की चौड़ाई तक फैला लाइट बार भी दिया जाएगा और इसके बंपर में स्प्लिट एलईडी, ऑल एलईडी हैडलैंप्स और डीआरएल भी दिए जायेंगे साथ ही इसकी टेस्टिंग के मॉडल कवर के हिसाब से इस क्रेटा ईवी में ADAS के कुछ फीचर्स नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं आपको इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के बारे में सभी जानकारी।
Electric Hyundai Creta फीचर्स
इस कार में आगे की तरफ चार्जिंग प्वाइंट और एलईडी हेडलाईट भी दी गई है साथ ही गाड़ी के किनारों पर हवा के रुकावट को कम करने के लिए और गाड़ी की रेंज को बढ़ाने के लिए अलग तरह के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं और इसमें पीछे की तरफ एलईडी टेललाईट, एक घुमावदार स्पॉइलर और ऊपर लगी हुई ब्रेक लाइट भी दी जायेगी साथ ही इस कार को बहुत ही मजबूत बनाया जायेगा।
Electric Hyundai Creta डिजाइन
इस Electric Hyundai Creta की ज्यादातर बनवाट पेट्रोल वाले क्रेटा जैसी ही देखने में लगती है वैसे इस कार के फ्रंट में क्लोज ग्रिल दिया जा रहा है जो कि ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलता है और इसमें चार्जिंग प्वाइंट भी आगे की तरफ दिया जा रहा है और इसके किनारे का लुक पेट्रोल वाले क्रेटा की तरह ही दिखता है।
लेकिन इस इलेक्ट्रिक मॉडल में व्हील्स का फर्क किया जाएगा इस कार में एयरोडायनेमिक डिजायन के व्हील्स दिए जायेंगे और उनमें पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स और एलईडी कनेक्टिंग बार भी दिया जा रहा है और इस कार के बंपर का डिजायन पेट्रोल क्रेटा की तरह ही है और इसका इंटीरियर हुंडई यूनिक 5 क्रॉसओवर जैसा देखने को मिल सकता है।
Electric Hyundai Creta रेंज और बैटरी पैक
अभी तक इसकी रेंज को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसको एक बार चार्ज करने पर 450 km तक चलाया जा सकता है और इसकी रेंज बढ़ाने के लिए इसमें एडवांस रिजनरेटिव सिस्टम भी दिया जायेगा।
इस इलेक्ट्रिक क्रेटा में 45 kWh का बैटरी पैक दिए जाने की संभावना है जो कि आगे पहियों पर लगे मोटर को चलाने में मदद करेगी और ये न्यू जनरेशन की कोना ईवी जैसी है साथ ही ये 138 bhp और 255 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।
Electric Hyundai Creta कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई कंपनी 2025 तक कम से कम 5 इलेक्ट्रिक कारें लाने का सोच रही है और इसकी कीमत 20 लाख से 28 लाख रुपए तक एक्स शोरुम पर हो सकती है और इस कार का मुकाबला टाटा हैरियर ईवी, मारुति ईवी एक्स और टाटा कर्व से होगा।