Kinetic Electric Luna: मात्र 10 पैसे में देगी आपको बेहतर ड्राइव, जानें कीमत:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कोई कमी नहीं है साथ ही देश के ग्राहकों के पास भी ऑप्शंस की अब कोई कमी नहीं है, आपको बाजार में अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कई मॉडल मिल जाएंगे। ऐसे में एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में मौजूद है जो आपके डेली यूज के घरेलू काम के साथ साथ छोटे बिजनेस में भी मददगार होगी जिसका नाम Kinetic Luna है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने भारतीय ऑटो बाजार में अपना दमदार मोपेड लॉन्च किया था लेकिन कंपनी ने अपनी पॉपुलर और लेजेंड बाइक Luna को एक बार फिर से लॉन्च किया गया लेकिन कंपनी ने फिर इसको इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया, सबसे खास बात ये बाइक सिर्फ 10 पैसे का खर्च लेती है और साथ ही अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो हर महीने 4721 रुपए आप पेट्रोल के बचा सकते हैं। इस बाइक को पेश किए जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे और उन्होंने ही इस इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च किया था, इसको पहली बार 1972 में काइनेटिक इंजीनियर ने पेश किया था।

Kinetic Electeic Luna में मिलते हैं ये फीचर्स:
इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट ऐप दिया गया है जो यूजर्स को वाहन के परफॉर्मेंस पर नजर रखने में मदद करता है, इस इलेक्ट्रिक मोपेड बाइक में चार राइडिंग मोड दिए जाते हैं, जिसमे इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल है। इसके साथ ही इसमें एक साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, बैग हुक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
इसके हार्डवेयर की बात की जाए तो इसमें आगे की साइड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें बेहतर स्टैंडर्ड कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ ही कंपनी इसपर 5 साल की वारंटी भी देती है।

Kinetic Electric Luna का डिजाइन:
ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंपल और उपयोगी डिजाइन के साथ आती है, इस 96 किलोग्राम के स्कूटर में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस दिया जाता है, इसमें 760mm ऊंची सीट दी जाती है जो कि 150 किलोग्राम का वजन ढोने में सक्षम होती है। इसमें 16 इंच के व्हील्स मौजूद हैं साथ ही ये पांच कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है जिसमें ब्लू, पीला, लाल, हरा और काला कलर शामिल है।

Kinetic Electric Luna का पावरट्रेन:
इस बाइक में 2kWh बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक दौड़ सकती है और इसकी रेंज 110 किलोमीटर की है, इसके साथ ही दो अन्य बैटरी वेरिएंट्स भी दिए जाते हैं, जिसमें 1.7kWh और 3.0kWh शामिल है। इस बाइक का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Kinetic Electric Luna की कीमत:
इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 69,990 रूपए एक्स शोरूम पर है।

Also read ; Mercedes ने लॉन्च की Electric SUVs, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *