Kia Syros भारतीय बाजार में जल्दी ही होगी लॉन्च, जानें क्या मिलेंगी खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार बड़ा हो रहा है, लगभग हर कार निर्माता के पास कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में एक मॉडल तो जरूर है, साथ ही अब भारत में कई और नए मॉडल भी लॉन्च होने जा रहे हैं, अगले साल भारत के ऑटो एक्सपो 2025 में आयोजित किया जाएगा, जहां कई नए मॉडल पेश किए जायेंगे, किआ इंडिया ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है, कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Syros को अगले लॉन्च करने जा रही है, सोर्स के मुताबिक ही नया मॉडल काफी किफायती साबित होगा।

Kia Syros का एक्सटीरियर:
स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई किआ syros में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक सीधा रुख होगा साथ ही इसमें वर्टिकल एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, रूफ रेल, मोटी बॉडी क्लैडिंग और अलग-अलग किंक वाली बड़ी ग्लास विंडो दी जायेगी, और ये डिजाइन एलिमेंट्स इसकी एसयूवी अपील को बढ़ाते हैं।

Kia syros में मिलेंगे कई मॉडर्न फीचर:
किआ सिरोस को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह कार एक फीचर पैक कर होगी और इस कार में आपको बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगी, इस कार में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जायेगी, ये कार प्रीमियम साउंड सिस्टम, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे कुछ फीचर के साथ आयेगी साथ ही इस कार में आपको एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे।

Kia Syros का कैसा होगा डिजाइन:
इस कार के डिजाइन को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ स्पाई तस्वीरों के अनुसार इस कार में आपको स्पोर्ट और यूथफुल डिजाइन देखने को मिल जाता है, इस कार के फ्रंट में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर ग्रिल देखने को मिलने वाली है, यह कार स्लीक एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आयेगी, इस कार में आपको मस्कुलर बॉडी देखने को मिल सकती है, जो कि हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आयेगी।

Kia Syros का परफोर्मेंस:
इसमें आपको 1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल सकता है, यह इंजन किआ सोनेट से लिया गया है और इस कार में आपको 118hp की पॉवर और 172Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल सकता है और यह कार असल में परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के बढ़िया बैलेंस के साथ आयेगी साथ ही इस कार में आपको स्लिक शिफ्टिंग 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल सकता है, और इस कार में आपको 18 से 20 kmpl की बढ़िया माइलेज भी वेरिएंट अनुसार देखने को मिल सकती है।

Kia Syros की कीमत:
सोर्स के मुताबिक नए मॉडल को सोनेट के नीचे से लाया जा सकता है, ऐसी में इसकी कीमत करीब 6 या 7 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, लेकिन अभी तक कम्पनी की तरफ से इस नए मॉडल को लेकर बहुत ज्यादा फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है और भारत में नई Kia Syros का मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से होगा।

Also read : Kia EV9 मिलेगी सिर्फ चुनिंदा डीलरशिप पर, जानें क्या होगी कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *