Kia इंडिया भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर कारों को एक के बाद एक नए वेरिएंट्स पेश कर रही है और अब कंपनी ने सेल्टॉस, सोनेट और कैरेंस के नए ग्रेविटी ट्रिम लांच किए हैं, जिनमें काफी सारी नई खूबियां हैं, सेल्टॉस के ग्रेविटी ट्रिम में पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16,62,900 रूपए से लेकर 18,05,900 रुपए तक की है वहीं डीजल इंजन वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18,20,900 रुपए है, सोनेट के भी 3 ग्रैविटी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 10,49,900 रूपए, 11.20 लाख रुपए और 11,99,900 रुपए है।
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia मोटर्स की सेल्टोस एसयूवी का हाल ही में लॉन्च ग्रेविटी वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जायेगी साथ ही इस ग्रेविटी वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है जबकि डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है।
Kia Seltos Gravity Edition के फीचर:
इस किया सेल्टोस ग्रेविटी में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैश कैमरा, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हवादार फ्रंट सीट्स और बोस सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं, इस लेटेस्ट कार में ग्रेविटी बैज, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 17 इंच के अलॉय व्हील, रियर स्पॉयलर, एक स्लाइडिंग कप होल्डर कवर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं साथ ही इसके अलावा ये नया वेरिएंट 3 बाहरी रंगों ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और मैट फिनिश के साथ डार्क गन मेटल में उपलब्ध है।
इसके साथ ही इसमें एक ऑप्शनल मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है, एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, आटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं। इस एसयूवी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, प्रोजेक्शन डिसप्ले, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीपिंग सिस्टम एंड एसिस्टेंस मिलता है जो पार्किंग में रिवर्स के दौरान मदद करती है। इस कार में ऐसे कई खास फीचर मिलते हैं जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन प्रिवेंशन असिस्टेंस सिस्टम और रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन शामिल है, ये पिछली सीट पर बैठे हुए छूट गए यात्रियों के लिए वार्निंग सिस्टम से लैस है, यानि रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन फीचर पीछे बैठने वाले यात्रियों बच्चे या बुजुर्ग के कार से उतरने के दौरान ड्राइवर को रिमांड कराता है।
Kia Seltos Gravity Edition का डिजाइन:
इस कार की नई चमकदार ग्रिल में क्रोम स्ट्रिक मिलते हैं जो निचले वेरिएंट में मैट फिनिश के साथ मिलती है, इस कार में 18 इंच के डुअल टोन व्हील मिलते हैं।
इस कार के ग्रेविटी वर्जन के इंटीरियर में एक्सक्लूसिव ग्रे कलर इंटीरियर दिया गया है, इसमें हल्के ग्रे रंग की अपहोलस्ट्री और गहरे भूरे रंग का फ्रंट पैनल दिया गया है। सेल्टोस के इस नए वेरिएंट में आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, डोर गार्निश और रियर स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश दी गई है।
Kia Seltos Gravity Edition का इंजन:
इस कार को 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिनमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है, इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है साथ ही इस वेरिएंट की कीमत 16.62 लाख रुपए से शुरू होकर 18.2 लाख रुपए तक जाती है
Also read : Kia Carnival की बुकिंग हुई शुरू, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानें इसके प्रीमियम फीचर्स: