दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की सभी कारें भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं और हाल ही में किआ मोटर्स ने भारत में अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए अपनी दो नई कारों kia Carnival और Kia EV9 को जल्दी ही लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनों कारों को भारत के बाजार में 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करेगी इसके साथ ही उसी दिन इन दोनों कारों की कीमतों का भी ऑफिशियली एलान किया जाएगा, kia Carnival बाजार में MPV सेगमेंट में पेश की जायेगी वहीं kia EV9 को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश किया जायेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Kia Carnival भारत के बाजार में पहले से मौजूद थी लेकिन कम्पनी अब इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है साथ ही अपकमिंग लग्जरी एमपीवी मॉडल को बेहतरीन लुक्स और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा वहीं कंपनी EV9 इलेक्ट्रिक मॉडल को भी पेश करने जा रही है जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है और ये दोनों ही कारें लार्ज बॉडी साइज में देखने को मिलेगी, अगर आप भी कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये कारें आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित होंगी आइए आपको बताते हैं इन कारों के बारे में सभी जानकारी।
Kia EV9:
EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल लेवल पर किआ का सबसे प्रीमियम मॉडल साबित है और भारत में भी ये प्रीमियम मॉडल के तौर पर ही साबित होगा इसके साथ ही ये पूरी तरह से इंपोर्टेड 3 लाइन वाली एसयूवी एक E-GMP फ्लेक्सिबल स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। Kia EV9 एक दमदार एसयूवी के रूप में साबित होती है जिसमें एक बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन है साथ ही इसमें कई ऐसे cues हैं जी कि किआ के अन्य मॉडल से काफी मिलते जुलते हैं और अन्य देशों में ये EV9 कार तीन पावरट्रेन ऑप्शंस दो सिंगल मोटर RWD और एक डुअल मोटर सेटअप के साथ साथ AWD वेरिएंट में उपलब्ध है। ये 99.8kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होगी और सिंगल मोटर ट्रिम में 200bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही इसका टॉप मॉडल 378bhp की पॉवर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कम्पनी के मुताबिक RWD और AWD दोनों मोटर 16A AC चार्जर के साथ 9 घंटे में 10% से 100% तक चार्ज होगा और वहीं 50 kW DC चार्जर के चार्जर के साथ 1 घंटा 30 मिनिट में 10% से 80% तक चार्ज होगा।
Kia EV9 के फीचर्स:
इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल की, 14 स्पीकर मेरिडियन म्यूजिक सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी,हिल स्टार्ट असिस्ट, कई ड्राइव मोड्स, टेलगेट, स्टीयरिंग व्हील साथ ही ये एसयूवी थ्री रो में पेश की जायेगी जो कि दूसरी और तीसरी रो में हवादार और गर्म सीटें प्रदान करेगी।
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अनुमान के तौर पर 1 करोड़ रुपए के आसपास तक की होगी और ये एसयूवी अपने सेगमेंट में BMW iX से मुकाबला करेगी।
New kia Carnival:
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि kia Carnival पहले से भारत के बाजार में उपलब्ध थी लेकिन कम्पनी अब इस कार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है जिसको न्यू लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जायेगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस लग्जरी एसयूवी को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिटके रूट के जरिए बेचेगी। इस कार की तीन अलग अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया जायेगा जिसमें 3.5 लीटर V6 पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, और 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल होगा इसके साथ ही ये कार 7, 9 और 11 सीटर ऑप्शन के साथ पेश की जायेगी और इसमें 10 लोग आराम से सफर कर सकते हैं।
Kia Carnival के फीचर्स:
इस कार में हेडअप डिसप्ले, 12.3 इंच डिस्प्ले, रियर डैश कैमरा, डिजिटल रियर व्यू मिरर, फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन, डैशबोर्ड के साथ एंबिएंट लाइटिंग और इसके इंटीरियर तथा एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव किया जाएगा।
इसकी कीमत की बात की जाए तो इस कार की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Also read : Toyota Innova और Kia Carnival को टक्कर देगी Nissan X Trail कार,जानिए इसकी कीमत