किआ कल यानी 3 अक्टूबर 2024 को देश में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम EV9 है, कंपनी जल्द भारतीय मार्केट में इस ई एसयूवी की बिक्री शुरू करेगी जो मार्केट में आते ही खलबली मचाने वाली है साथ ही किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो EV6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है, ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी जो लुक और स्टाइल के मामले में जानदार है, इसके वाला कम्पनी नई जनरेशन कार्निवल प्रीमियम एमपीवी भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
Kia EV9 में मिलेगा शानदार डिजाइन और स्टाइल:
Kia EV9 डिजाइन और स्टाइल के मामले में एक जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बनकर सामने आई है, किआ ग्लोबल डिजाइन सेंटर के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम अबीब ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन, कनेक्टिविटी, यूजेबिलिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अनोखा मेल है, उन्होंने आगे कहा कि EV9 ग्राहकों को हाई क्वालिटी और ताजा ईवी का अनुभव कराने वाली है और साथ ही ये परिवार के लिए एक जोरदार ऑप्शन बनेगी।
Kia EV9 का केबिन:
इस कार के एक्सटीरियर को जहां पूरी तरह भविष्य में आने वाली कारों वाला लुक दिया है, वहीं इसका केबिन बीमा किसी ताम खान के तैयार किया गया है, ई एसयूवी के साथ डिजिटल पैटर्न वाली लाइटिंग ग्रिल इसमें मिली है जिसके इर्द गिर्द बेहद आकर्षक हैडलैंप्स दिए गए हैं, यहां कंपनी का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस एसयूवी को दिया गया है जो दो छोटे कब लैंप्स से पूरा होता है, कुल मिलाकर ये एक शानदार एसयूवी है जिसके साथ किआ भारतीय ईवी सेगमेंट में खलबली मचाने वाली है।
Kia EV9 है एक बेहतर इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार:
ये कम्पनी के पोर्टफोलियो में दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, इससे पहले कंपनी मार्केट में EV6 बेचती है, 3 अक्टूबर को कंपनी EV9 से पर्दा उठाएगी और इसको लॉन्च करेगी, साथ ही इस कार की कीमत 1करोड़ रुपए से ऊपर तक की हो सकती है और ये कार भारत में CBU यानी कि कंप्लीट बिल्ट यूनिट के साथ आयेगी इसलिए इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।
Kia EV9 का डायमेंशन:
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4850mm की है, इसकी चौड़ाई 1950mm की है और इसकी ऊंचाई 1730mm की दी गई है साथ ही इसमें 2900mm का व्हीलबेस दिया गया है।
Kia EV9 की रेंज:
इसकी रेंज की बात करें तो ग्लोबल बाजार में ये कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज देती है और इस कार का सीधा मुकाबला BMW iX से होगा।
Also read : Kia Carens EV जल्दी ही होगी लॉन्च, जानें इसकी परफॉर्मेंस के बारे में: